Breaking News

72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है

72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है।
जिस प्रकार हाई कोर्ट के आर्डर मे ये बात कहा ​गया है कि इन 1 लाख भर्ती मे टीईटी का वेटेज नही दिया गया है और वेटेज को नजर अंदाज ​नही किया जा सकता है और सरकार को वेटेज देना बाध्यकारी है।
इस प्रकार देखा जाये तो ओल्ड ऐड मे भी वेटेज नही है। वेटेज 99 प्रतिशत  तक दिया जा सकता है लेकिन जहा 100 प्रतिशत वेटेज की बात आती है वहा वेा अर्हता हो जायेगी। इस प्रकार देखा जाये तो 2011 मे 72825 ओल्ड ऐड मे फुल टेट, जूनियर की भर्ती फुल अकेडमिक, बीटीसी और उर्दू की भी फुल अकेडमिक, और शिक्षामित्र बिना टेट पास  है। बस 72825 न्यू ऐड मे मामूली वेटेज टीईटी का दिया गया है न्यू ऐड मे अधिक ऐज वाले को पहले वरीयता दी गयी बस इतना ही वेटेज है न्यू ऐड मे बाकी किसी भर्ती मे भी वेटेज नही है।  न्यू ऐड पहले से ही हाईकोर्ट से 15 वां निरस्त है। अब देखना है कि सुर्पीम कोर्ट से क्या होता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines