9 जनवरी को होगी शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टेट मामले की सुनवाई

शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टेट प्रतिभाग मामले की सुनवाई की डेट 9 जनवरी निश्चित की गई है।

*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की वकील ज्योति मेंदीरत्ता (AOR) के द्वारा दाखिल याचिका संख्या 5 पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंसाल्विस और गुंजन सिंह बहस के लिए कोर्ट में उपस्थित रहे और मामले पर सब से आगे बढ़कर बहस की। रिट पिटीशन न. 915/2016 की सुनवाई 11 न० पर सुचीवद्ध मामले की सुनवाई पर याचिकाकर्ता के वकील ने शिक्षामित्रों के ट्रेनिंग अवैध का रोना रोते हुए टेट पर प्रतिभाग पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर कोर्ट ने अन्य शिक्षामित्रों की होने वाली नियमित भर्तियों पर रोक लगाने का निर्देश सरकार को दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने शिक्षामित्रों के शैक्षिक विवरण का ब्यौरा भी सरकार ने तलब किया है।*
मिशन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्विस ने याचिका कर्ता के वकील का ज़बरदस्त विरोध किया। और कोर्ट को ट्रेनिंग की वैधता पर सहमत किया। और डिटेल कोर्ट आर्डर आने पर।।
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines