सुप्रीम कोर्ट आपडेट : स्टेट और शिक्षामित्र अब मृत्यु शैया पर : दुर्गेश प्रताप सिंह

आज हमारे टीम की तरफ से अधिवक्ता श्रीमान अमित पवन व श्रीमान आनन्द नंदन जी द्वारा शिक्षामित्रों के दूरस्थ प्रशिक्षण के विरुद्ध दाखिल WPC 915/2016 जीतेन्द्र सिंह सेंगर व अन्य बनाम स्टेट ऑफ यू०पी० में मा० सर्वोच्च न्यायालय ने स्टेट से कहा कि:-

"हमने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दे दिया हैं तो इसका मतलब नहीं कि आप उनकों दूसरी तरफ से एंट्री दें!"
स्टेट ने जवाब दिया कि "हम शिक्षामित्रों को नियुक्ति नहीं दे रहे हैं!"
और केस को 22 फरवरी को टैग करने की मांग की!
हमारे अधिवक्ता द्वारा कहने पर मा० दीपक मिश्रा जी ने आगामी 09 जनवरी 2017 को डेट लगाकर स्टेट से "विथ एफिडेविट" मांग लिया हैं कि पिछले 07 दिसम्बर 2015 से अभी तक स्टेट ने शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रदान की हैं अथवा नहीं?
स्टेट और शिक्षामित्र अब मृत्यु शैया पर! धन्यवाद्
______आपका दुर्गेश प्रताप सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines