चक्रव्हू में फँसे सभी 172000 शिक्षामित्र, आज की सुनवाई शिक्षामित्रों के विपक्ष में ही रही

*आज की सुनवाई शिक्षामित्रों के विपक्ष में ही रही-*
👉 *हाई कोर्ट की तरह सरकारी अधिवक्ता का चुप रहना शिक्षा मित्रों के लिए घातक सिद्ध हुआ। जसके कारण SLP ख़ारिज न होकर डेट मिल गयी।*

👉 *शिक्षामित्रों के सारे रास्ते बंद अभी तक 15000, 16000 सहित अन्य भर्ती में BTC के साथ जा सकते थे अब वो भी नही और जो गये है अन्य भर्ती में उनका भी विवरण माँगा गया है सपथ पत्र के साथ।*
👉 *19 दिसम्बर को टेट परीक्षा में बैठने से क्या फायदा जब अन्य भर्तियों में जा ही नही सकते।*
               *जीना यहीं मरना यहीं।*
*लेकिन परीक्षा में बैठने का मौका मिला है तो*
                     *अवश्य बैठे।*
👉 *हमारी सोंच है कि संगठन की तरफ से पेमेंट देकर एक - दो सीनियर अधिवक्ता सरकार को दिया जाय जो हमारा पक्ष मजबूती से रखे। जिससे हाई कोर्ट वाली नौबत दुबारा न आने पाये।*
👉 *कम भीड़ होने के कारण 9 जनवरी को भी सुनवाई होना निश्चित है। जिसके लिए ईमानदारी से व अभी से तैयारी करनी होगी।*

*आपका~~*
*सन्तोष कुमार वर्मा*
*उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बाराबंकी*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines