72825 में चयनित मेरे अजीज दोस्तों
उत्तर प्रदेश में चल रही प्राथमिक भर्तियों के एक मात्र मसीहा याची श्री शिव कुमार पाठक जी और उनके वकील श्री खरे साहब का एक और कारनामा आज आये जूनियर स्पेशल अपीलों के आदेश के पेज संख्या 32 पर पढें जो निम्न है
उपरोक्त लाइनों में खरे साहब इसमें कह रहे हैं कि उनका याची इस बात से सहमत है कि अकेले टेट परीक्षा के प्राप्तांको पर भर्ती नही हो सकती है अर्थात पूर्णतः टेट मेरिट नही बन सकती है उसका कुछ ना कुछ वेटेज जोड़ना अनिवार्य है।
अब आप स्वयं मन्थन करें जब माननीय दीपक मिश्रा जी के समक्ष इस स्पेशल अपील का आदेश रखा जाएगा और विपक्षी वाकील जब बोलेगा कि समान वकील समान याची के लिए दो तरह की दलीलें दे रहा है , तब माननीय दीपक मिश्रा जो स्वयं राज्य सरकार को अन्य राज्यों में प्रचलित टेट भर्ती नियमावली 06 जुलाई 2015 के आदेश में कोर्ट में वाचन करने को कह चुके हैं, 22 फ़रवरी 2017 को क्या निर्णय करेंगे।
72825 लोगों और टेट मेरिट के साथ श्रीमान पाठक जी के द्वारा चन्दामोह में बहुत बड़ी गद्दारी की गई है।
जिनके जीवन का आधार केवल टेट मेरिट है उन्हें अब से चेत जाना चाहिए।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
उत्तर प्रदेश में चल रही प्राथमिक भर्तियों के एक मात्र मसीहा याची श्री शिव कुमार पाठक जी और उनके वकील श्री खरे साहब का एक और कारनामा आज आये जूनियर स्पेशल अपीलों के आदेश के पेज संख्या 32 पर पढें जो निम्न है
- यूपी में सीएम अखिलेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर
- UP 7th Pay Commission: UP के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 7वें वेतन आयोग पर लगी मुहर,अब इतना मिलेगा वेतन , कैबिनेट के अन्य फैसले
- प्रदेश की सबसे बड़ी ख़बर: यूपी में 7 th pay commission लागू, 27 लाख कर्मचारियों को अखिलेश ने दिया तोहफ़ा
- यूपी के 60 हजार PRD जवानों को CM अखिलेश यादव सौगात,PRD जवान अब 60 साल तक करेंगे ड्यूटी
- 15 वे संशोधन की भर्तियां वेंटिलेटर पर , फाइनल में उत्तर प्रदेश में आएगा भूचाल
उपरोक्त लाइनों में खरे साहब इसमें कह रहे हैं कि उनका याची इस बात से सहमत है कि अकेले टेट परीक्षा के प्राप्तांको पर भर्ती नही हो सकती है अर्थात पूर्णतः टेट मेरिट नही बन सकती है उसका कुछ ना कुछ वेटेज जोड़ना अनिवार्य है।
अब आप स्वयं मन्थन करें जब माननीय दीपक मिश्रा जी के समक्ष इस स्पेशल अपील का आदेश रखा जाएगा और विपक्षी वाकील जब बोलेगा कि समान वकील समान याची के लिए दो तरह की दलीलें दे रहा है , तब माननीय दीपक मिश्रा जो स्वयं राज्य सरकार को अन्य राज्यों में प्रचलित टेट भर्ती नियमावली 06 जुलाई 2015 के आदेश में कोर्ट में वाचन करने को कह चुके हैं, 22 फ़रवरी 2017 को क्या निर्णय करेंगे।
72825 लोगों और टेट मेरिट के साथ श्रीमान पाठक जी के द्वारा चन्दामोह में बहुत बड़ी गद्दारी की गई है।
जिनके जीवन का आधार केवल टेट मेरिट है उन्हें अब से चेत जाना चाहिए।
- लगभग 5 लाख शिक्षक नेताजी की सरकार की वजह से कोर्ट में भी जूझ रहे हैं : Himanshu Rana
- जूनियर भर्ती का क्या होगा जब भर्ती के नियम अवैध करार दिए हों
- 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग में कितनी होगी आपकी पगार ? खुद ही जानिए
- संघर्ष के लिए एक मंच पर आएं शिक्षामित्र, 9 जनवरी को होनी है शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई
- जानिए आप 9342 LT ग्रेड में अपने विषय के लिए पात्र हैं या नहीं.......
- टीईटी-2011 सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता समूह-रवि शुक्ला ने विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों को हिदायत कहा विज्ञानं वर्ग के prt2011(72825) व jrt 2013(29334)दोनों में आवेदित अभ्यर्थी याची बनते समय ध्यान रखें
- याची लाभ पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में वस्तुतः तीन स्थितियां
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines