latest updates

latest updates

लगभग 5 लाख शिक्षक नेताजी की सरकार की वजह से कोर्ट में भी जूझ रहे हैं : Himanshu Rana

विदित हो कि निकट समय में आचार सहिंता लगने वाली है तो उसी सन्दर्भ में उत्तर-प्रदेश के निवासी आगामी सरकार के लिए अपना समीकरण तैयार किये हुए हैं परंतु उसी समीकरण के बीच फिलहाल लगभग 5 लाख
शिक्षक ( संविदा वाले , एडहॉक वाले , अकादमिक वाले आदि )नेताजी की सरकार की वजह से कोर्ट में भी जूझ रहे हैं और ये आंकड़ा कमतर नहीं है जैसा कि शिक्षा मित्र दम्भ भरते भी हैं कि नेताजी की सरकार उनकी देन है तो मात्र एक यक्ष प्रश्न , नई बनने वाली सरकार समाजवादी के अलावा किस किस के केस वापस लेगी उसी पर एक नजर :-
शिक्षा मित्रों का जो एक राह में चलकर वोट डालते हैं फतवा अध्यक्ष अनुसार जारी होने पर ?
अकादमिक वालों के लिए जिनके लिए कभी लगभग बहत्तर हजार पदों के लिए गई थी सरकार और अब वो संख्या जोड़कर लगभग डेढ़ लाख हो गई है समस्त भर्तियों को मिलाकर ?
टेट वालों के लिए जिनकी संख्या बहत्तर आज तक नहीं पहुँच पाई है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कहे बावजूद ? हालांकि ये नहीं ले सकते हैं पर केवल इनके लिए सबकुछ क्योंकि ये तो दिमाग वाले अधिक हैं
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates