latest updates

latest updates

15 वे संशोधन की भर्तियां वेंटिलेटर पर , फाइनल में उत्तर प्रदेश में आएगा भूचाल

जैसा की आप सबको पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार की एक लाख 15 वे संशोधन की भर्तियां वेंटिलेटर पर पहुँच गई है इलाहबाद हाई कोर्ट के फैसले से, तो सब लोग सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुँचने जा रहे है,अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुँचने पर मामला या तो फाइनल होगा
और फाइनल में उत्तर प्रदेश में भूचाल आएगा और अगर दीपक मिश्रा जी कोई बीच का रास्ता निकालते है तो prt की तरह jnr में भी याची लाभ दे कर उत्तर प्रदेश में भविष्य में होने वाली भर्तियो के लिए दिशा निर्देश दे सकते है। याची बनना जॉब की गारंटी नही है परंतु विशेष परिस्तिथियो में याची लाभ सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार की सहमति से दे सकता है।इसलिए जूनियर के अभ्यर्थी याची अवश्य बने , ताकि बाद में पछतावा न हो की काश आप भी याची बन गए होते ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates