latest updates

latest updates

अब मोबाइल ऐप से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति, परिषदीय स्कूल के शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी

अब मोबाइल ऐप के माध्यम से परिषदीय स्कूल के शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। नए सत्र से व्यवस्था लागू करने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग योजना बना रहा है। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐप व्यवस्था लागू होने से शिक्षक को प्रतिदिन स्कूल जाना अनिवार्य होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में कार्यरत सात हजार से अधिक शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी बनाई है। अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद शिक्षकों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर जिले की तर्ज पर मोबाइल ऐप व्यवस्था जिले में लागू करने जा रहा है। मोबाइल ऐप व्यवस्था से हाजिरी दर्ज कराने के लिए प्रत्येक शिक्षक को एंड्राइड फोन रखना जरूरी होगा। शिक्षक को नियुक्ति स्कूल के सामने खड़े होकर अपना मोबाइल को ऑनलाइन कर अपनी सेल्फी खींचनी होगी।
इसके बाद विभाग में उसकी हाजिरी स्वयं पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं स्कूल बंद करने के समय भी शिक्षक को यही प्रक्रिया अपनानी होगी। यह व्यवस्था लागू होने के बाद शिक्षक को स्कूल खुलने और बंद होने के समय अनिवार्य रूप से स्कूल पहुंचना अनिवार्य होगा। ऐसे में विभागीय अधीनस्थ अधिकारियों से सांठ गांठ कर महीने में दो चार बार स्कूल जाने वाले शिक्षकों भी स्कूल जाना पड़ेगा। इतना ही नहीं स्कूल से हाजिरी भरने के बाद घर लौटने वाले शिक्षक भी ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब शिक्षक को अवकाश लेकर ही स्कूल छोड़ना पड़ेगा।
बीएसए विनय कुमार का कहना है कि शिक्षक नेता और उनके नजदीकी शिक्षक स्कूल बहुत कम जाते हैं। वह स्कूल चेक करते हैं, तो बड़ी तादाद में शिक्षक अनुपस्थित होते हैं, लेकिन बीईओ से निरीक्षण में बहुत कम शिक्षक गैरहाजिर होते हैं। ऐसी हालत में संदेह की स्थिति पैदा होती है। इसे रोकने के लिए विभाग मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू करेगा। इसके लिए विभाग बहुत जल्द पत्रावली तैयार कर डीएम के यहां प्रस्तुत करेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates