शिक्षामित्र प्रशिक्षण और टीईटी की वैद्यता के मुद्दे पर सुनवाई में आज के वकीलों का यह होगा पैनल: जितेंद्र शाही

मित्रों जैसा कि आप अवगत ही हैं कि कल दिनांक 7 दिसंबर 2016 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में प्रशिक्षण और टीईटी की वैद्यता के मुद्दे पर सुनवाई होना है। जिसमें आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने अच्छे वकीलों का पैनल खड़ा किया है।
और अपने वकीलों के साथ केस की पूरी ब्रीफिंग कर ली है। पूरी तैयारी के साथ हम लोग कल कोर्ट में उतरेंगे। और आपको विश्वास दिलाते हैं कि कल आप सबको शत-प्रतिशत सफलता मिलने की पूरी संभावना है। कल हमारे संगठन आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से माननीय सुप्रीम कोर्ट में..

1- वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी,
2- भारत के प्रथम जर्नल अटार्नी श्री दीपांकर गुप्ता जी के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जयदीप गुप्ता जी,
3- सर्विस मैटर के टॉप जानकारी श्री पी एन मिश्रा जी,
4- सुप्रसिद्ध वकील श्री हरीश साल्वे जी के जूनियर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के एल जनजानी जी,
5- अधिवक्ता श्री सोवन मिश्रा जी,
6- अधिवक्ता श्री पंकज सिंह जी,
7- अधिवक्ता सुश्री चारू माथुर जी,
आदि कोर्ट में मौजूद रहेंगे। और आपसे वादा करते हैं कि जिन वकीलों के नाम हमने बताए हैं वह कल कोर्ट में मौजूद भी रहेंगे। अन्य संगठन और टीमों की तरह नहीं की लंबी लंबी पोस्ट डाल दी जाती है और बड़े बड़े बड़े बड़े वकीलों के नाम लिख दिए जाते हैं, परंतु वकील कोर्ट में पहुंचते नहीं हैं। और ना ही कोई साक्ष्य दिखाए जाते हैं।
मित्रों हमें आप सभी की नौकरी के साथ-साथ अपनी नौकरी की भी परवाह है। क्योंकि यही हमारे जीवन यापन का जरिया है। इसलिए आप लोग संगठन पर विश्वास रखें। कल आप सबको शुभ समाचार अवश्य मिलेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines