latest updates

latest updates

आज खुलेंगे फिर तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, 12, 13 और 14 जनवरी को इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी स्कूलों रहेंगे बंद: इलाहाबाद

इलाहाबाद : कई दिन बाद बुधवार को शहर के स्कूल खुलेंगे, लेकिन इसके बाद तीन दिन फिर बंद रहेंगे। माघ मेले के दो-दो स्नान पर्व करीब होने के कारण जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान है फिर 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व है। दोनों स्नान पर्वो पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। जिसकी वजह से शहर के यातायात पर भी असर पड़ता है।
इस स्थिति को देखते हुए 12, 13 और 14 जनवरी को इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को सख्ती के साथ आदेश का पालन करना होगा। किसी स्तर पर लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates