latest updates

latest updates

शाही जी ने केस की महत्ता को समझते हुए केस को 22 फरवरी में टैग करवाया

आदर्श समायोजित शिक्षक / शिक्षामित्र वेलफ़ेयर एसोसिएशन उन्नाव द्वारा : मित्रों आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र प्रशिक्षण को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण सुनवाई थी क्योंकि विरोधी जानता है कि हमारी ट्रेनिंग ही वो ढाल है जो हमें सफ़लता के अंतिम छोर से जोड़ती है

मित्रों माननीय शाही जी और उनके प्रांतीय नेतृत्व ने पुनः सिद्ध कर दिया कि इस लड़ाई में निर्णायक भूमिका किसकी होगी, मित्रों शाही जी ने केस की महत्ता को समझते हुए टॉप वक़ील हरीश साल्वे जी को सुनवाई हेतु उपस्थित किया और किसी भी अनहोनी से बचाते हुए केस को 22 फरवरी में टैग करवाया। मित्रों हमारी जनपद इकाई इस कार्य हेतु माननीय शाही जी,विश्वनाथ कुशवाहा जी,अवनीश भाई एवम बहन रीना सिंह तथा दुष्यंत गुरु जी,ज़ावेद मियाँ, सौरभ चौधरी,धर्मवीर यादव जी का आभार प्रकट करती है
मित्रों हमारे संगठन ने पुनः उनलोगों को दिखा दिया कि हम केवल बोलते ही नही वरन कार्य करने का जज्बा भी रखते है और करते रहेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates