latest updates

latest updates

कोर्ट ने हंगामा होते देख टेट प्रतिभाग और प्रशिक्षण मामले की याचिका मुख्य याचिका में टैग

टेट प्रतिभाग और प्रशिक्षण मामले की याचिका फ्लेक्चुएट हुई। सुनवाई मुख्य याचिका में टैग।। आज की सुनवाई में शिक्षामित्रों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, कोलिन गोंसाल्विस और सरकार की ओर से राजू रामचंद्रन आदि ने बहस की।
दरअसल आज विपक्षी अपनी नयी प्रे के साथ आया था
जोकि उसने 6 जनवरी को फाइल की थी।
जिसे वो मेंशन करवाना चाहता था।
चूँकि उसकी रिट की प्रे फ्लेक्चुएट हो चुकी थी अर्थात उसकी याचिका में जो बिंदु थे उनपर कोर्ट आदेश दे चुका था वे बेजान हो चुके थे, मात्र ट्रेनिंग से सम्बंधित मुद्दा ही शेष था।
चूँकि ट्रेनिंग का मामला पूर्व में कई याचिकाओं में चैलेन्ज था इसलिए उसे उसी मुख्य मामले के साथ टैग होना था।
हालांकि बहस के दौरान
राजू रामचंद्रन और कोलिन सर ने तकनिकी ग्राउंड पे इसे खारिज करने को कहा* कोर्ट इस पर तैयार भी हो गयी थी किंतु इस बिच हरीश साल्वे जी ने नए इशू उठा दिए, और हंगामा बढ़ गया जिस पर बात आई गई होगयी
फिर शोर होने लगा
कोर्ट ने हंगामा होते देख उसे टैग कर दिया
पिछले आर्डर के कॉम्प्लाईन्स को बरक़रार रखा गया।
अर्थात अन्य भर्तियों में गए शिक्षामित्रों का मामला अभी भी जस की तस बना हुआ है। शेष कोर्ट आर्डर आने पर स्पष्ट होगा।। तब तक इंतज़ार करें।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates