Breaking Posts

Top Post Ad

बीएसए के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र, निर्वाचन कार्यो में रूचि न लेना BSA को पड़ा महंगा

जासं, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यो में रूचि न लेना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को महंगा पड़ गया है। कैंप कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बीएसए के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजने का निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय को दिया।
साथ ही देर से बैठक में आने के लिए जमकर फटकारा भी। 1जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम और आरओ तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी निर्वाचन कार्य में लापरवाही न बरते अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव को सभी बूथों को चेक कर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। सभी अपर जिलाधिकारियों तथा एसडीएम को फील्ड में जाकर कार्य करने का सुझाव दिया। अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट चेक कर नए नियमों का अध्ययन करने और निर्देशों का पालन की सलाह दी। ईवीएम की जानकारी करने को भी कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ को कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा संबंधित बूथ के मतदाताओं को जागरूक करने को कहा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने पर भी जोर दिया। अपर जिलाधिकारी आपूर्ति लक्ष्मीशंकर सिंह को 48 घंटे के भीतर शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। कॉल सेंटर न चालू होने पर उप सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को फटकार भी लगाई। चेतावनी दी कि 17 जनवरी तक सेंटर चालू हो जाए और प्रतिदिन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने और वहां के मतदाताओं के साथ बैठक करने को भी कहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook