यूपी टेट 2011 पास बनाम शिक्षा मित्र : शिक्षा मित्र अपनी ट्रेनिंग बचा ले भी जाते हैं फिर भी समायोजन बचा पाना सम्भव नहीं है। सरकारी पदों पर स्थायी नियुक्ति केवल खुली चयन प्रक्रिया द्वारा ही सम्भव है जिसको स्वयं सुप्रीम कोर्ट अपने विभिन्न निर्णयों में सुना चुकी है।
7 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर स्टे पाकर शिक्षा मित्र जज्बाती न हों व अपने पाँव जमीन पर ही रखें। स्टे शिक्षा मित्रों के वकीलों की वजह से नहीं अपितु छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए दिया गया था। 12 सितम्बर 2015 के निर्णय से कम तबाही हुई थी, 12 का दोगुना होता है 24 और 22 फ़रवरी 2017 का निर्णय भी दोगुनी तबाही ही लेकर आएगा। जब तक भारतीय संविधान में आर्टिकल 14 व 16 रहेंगे, आपका समायोजन केवल एक स्वप्न ही रहेगा। मैं यह तो नहीं कहूँगा कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन मैं यह अवश्य कहूँगा कि आपका समायोजन नहीं होगा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- कोर्ट अपडेट: कल sc में रिट संख्या 4347-4375/2014 शिवकुमार पाठक पर कोर्ट नम्बर 2 में सीरियल नम्बर 7 की सुनवाई का विवरण
- मेरे निम्न बिन्दुओं पर समस्त चयनित - अचयनित और कोई भी टीम ध्यान दें : हिमांशु राणा
- 22 फरवरी : कुल 3 मिनट तक की सुनवाई हुई ,जिसमें 2:30 मिनट फ़र्जीवाड़े पर नाफ्डे जी बोले.....अब सवाल यॆ की..
- शिक्षा मित्रों को स्थगन आदेश मिलने के बाद आज तक इस गम्भीर प्रकरण पर सुनवाई क्यों नहीं हुई ?
7 दिसंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय पर स्टे पाकर शिक्षा मित्र जज्बाती न हों व अपने पाँव जमीन पर ही रखें। स्टे शिक्षा मित्रों के वकीलों की वजह से नहीं अपितु छात्रों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए दिया गया था। 12 सितम्बर 2015 के निर्णय से कम तबाही हुई थी, 12 का दोगुना होता है 24 और 22 फ़रवरी 2017 का निर्णय भी दोगुनी तबाही ही लेकर आएगा। जब तक भारतीय संविधान में आर्टिकल 14 व 16 रहेंगे, आपका समायोजन केवल एक स्वप्न ही रहेगा। मैं यह तो नहीं कहूँगा कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन मैं यह अवश्य कहूँगा कि आपका समायोजन नहीं होगा।
- आप लोग 40000 रूपया उठाते रहे और खुशी मनाते रहे...........शिक्षामित्र के वकिल सलमान खुशीर्द
- बेबी को तो बेस पसन्द है ....शिक्षामित्रों को डेट पसन्द है.....बीएड वालों को टेट पसन्द है.....लेकिन यूपी को क्या पसन्द है...
- डेट बढ़ने से शिक्षा मित्र खुश और याची मायूस , इस मामले में जेठमलानी और शिक्षा मित्र की हार ही हुई वो भी पूरी तरह से
- समायोजित हुए 90% शिक्षामित्रों को वेतन, लगभग 61 हजार प्रशिक्षुओं को नियुक्ति
- 22 फरवरी सुप्रीमकोर्ट सुनवाई में ख़बरें अब तक : Himanshu Rana , Mayank Tiwari, Gazi imam Ala , Ganesh Dixit , S K Pathak
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments :
Post a Comment