अभी से 22 feb की S.C. की हियरिंग की तैयारी करे , ताकि टॉप advocate खड़े कर सके : जितेंद्र सिंह सेंगर की कलम से

सभी टेट 2011 पास एवं सुप्रीम कोर्ट में याची बने सभी साथियो को नमस्कार...........बहुत ही स्पष्ट लिख रहा हूँ जो जिस मानसिक स्तर का है वो उसी स्तर से ही समझे, मेरे/हम लोगो के प्रयास सकारात्मक कल भी थे आज भी है और कल आपके सामने भी होंगे।
किसी का धैर्य टूट रहा हो तो आज ही टूट जाए और चुपचाप धरातल पर चला जाए चाहे तो नीचता के प्रतीक काले कौए की तरह वैचारिक गन्दगी की कलम चला ले अब मैं भी देखना चाहता हूँ की वक़्त किसके साथ है नकारात्मक लोगो के साथ या मुझ जैसे सकारात्मक एनर्जी वाले व्यक्ति के साथ और मेरे साथ खड़े सभी सकारात्मक व्यक्ति के साथ जो की सफलता को जल्द वरण करना चाहते है या वक़्त उनके साथ है जो इस केस को ख़त्म ही नहीं होने देना चाहते। बहुत बड़ी अग्नि परीक्षा से गुजर रहा हूँ और आज भी अभी भी उसी जाबाज़ दिल-दिमाग के साथ आप सबकी सफलता के लिए बढ़ रहा हूँ और रोकने वाले रोकने का काम करे। बहुत कुछ नेगेटिव किसी को लिखना हो तो आज ही लिख ले फिर शायद कल लिखने का मौका न मिले कुछ और ही मिले।क्योकि मैं दोनों तरह से तैयार हूँ अमृत पीने को और विष भी पीने को। सभी टीमो के सभी जिला अध्यक्ष /नेतृत्वकर्ता और सभी सकारात्मक जिम्मेदार टेटियन्स जो साथ दे रहे है सफलता तक पहुँचने के लिए वो डगमगाये नहीं। 5 सालो में बहुत धैर्य रखा है हर डेट/प्रयास में धैर्य ही रखा है तो थोड़ा और बहुत ही थोड़ा। सभी टीमो के जिला इकाई आने वाले रविवार को अपने जिलो में बड़ी मीटिंग की तैयारी करे अभी से 22 feb की S. C. की हियरिंग और..........की।ताकि टॉप advocate खड़े कर सके। सिर्फ उम्मीद ही नहीं विस्वाश है सफल होके रहेंगे बहुत जल्द। wait and watch . J.S.SENGAR(jitendra singh sengar).written date 09.02.2017
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines