latest updates

latest updates

आज डॉक्टर हड़ताल करे तो सरकार हिल जाती है लेकिन शिक्षक हड़ताल करे तो नौकरी खतरे में पड़ जाती है

सभी शिक्षक साथियो से विशेष अनुरोध।
साथियों आपको विदित है कक्षा 8 और 5 में इस बार बोर्ड परीक्षा होने वाली है। राज्य सरकार ने पहले तो फ़ेल नहीं करने की नीति बनाई और बाद में परीक्षा परिणाम बिगड़ने लगे तो जिम्मेदारी शिक्षक पर डाल दी।
सरकार और अधिकारियो को लगता है की शिक्षक की औकात खर पतवार जितनी है। आज डॉक्टर हड़ताल करे तो सरकार हिल जाती है लेकिन शिक्षक हड़ताल करे तो नौकरी खतरे में पड़ जाती है।
मुद्दे की बात यह है की शिक्षक को ही कक्षा 5 ओर 8 की कॉपी चेक करनी है। हमें ध्यान रखना चाहिए की कॉपी चेक करते वक़्त हर हाल में 40 से अधिक नंबर दे। हो सकता है आपके पास मेरी स्कूल की कॉपी हो और मेरे पास आपके स्कूल की कॉपी हो। अगर हम आपस में एक रहे तो सरकार किसको नोटिस देगी। याद रखो D ग्रेड सबकी दुश्मन है। D ग्रेड नहीं आने देनी है ताकि सरकार का दमन चक्र नहीं चल सके। शिक्षक की जिम्मेदारी शिक्षण है वो फालतू कार्य नहीं जो सरकार हम से करवाती है। सरकार पहले शिक्षा के लिए भौतिक ढांचा सुधारे। कुछ शिक्षक भाइयो को महीने की 25 तारीख को वेतन मिलता है वो भी 2 माह बाद। क्या तमाशा है। वेतन में भी विसंगति है और ऊपर से बात बात में नोटिस। आप और हम चाहे तो ये परीक्षा परिणाम संबंधित नोटिस से छुटकारा पा सकते है। बस अच्छे नंबर दो चाहे कॉपी किसी भी स्कूल की हो।
यह एक आपके ही जैसे किसी व्यक्ति का सुझाव मात्र है इसको मानना नहीं मानना सबके ऊपर है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates