Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बहन की फेसबुक पर लव चैटिंग देख भाई ने उठाया ये खौफनाक कदम

हिसार। हरियाणा के रोहतक में महम कस्बे के गांव मदीना के बीए के छात्र सुमित की प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर दी गई। युवक को हिसार के सात रोड गांव की एक युवती से प्यार हाे गया।
दोनों फेसबुक पर चैटिंग करने लगे। एक दिन युवती भाई ने बहन की लव चैंटिंग देख ली और फिर युवक को अपनी तीन-चार साथियों की मदद से गाड़ी से रौंद कर मार डाला। पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सातरोड में रहने वाली युवती का मदीना में ननिहाल है। सुमित मदीना का रहने वाला था। वहां पर दोनों में मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों ने फेसबुक पर चैट करनी शुरू कर दी और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। पिछले कुछ दिनों से युवती अपने घर हिसार आई हुई थी, लेकिन उनमें फोन पर बातचीत और फेसबुक पर चैंटिंग होती रहती थी।
चैटिंग का पता लड़की के भाई को लग गया। उसने सारे संदेश पढ़े और सुमित की हत्या की साजिश रच डाली। उसने लड़की के फोन से सुमित को संदेश भेजकर हिसार में मिलने के लिए बुलाया। सुमित के हिसार पहुंचते ही लड़की के भाई सहित अन्य उसे पकड़कर गाड़ी में साउथ बाइपास लेकर आ गए। यहां उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। 
इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया तो सभी फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पसलियां टूटने के कारण सुमित की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि सुमित का शव 1 फरवरी को हिसार बाईपास पर मिला था। मौके से मिले लॉकेट में लड़की की फोटो थी। यहीं से पुलिस को मामला सुलझाने का सुराग मिल गया। 

इसके बाद कॉल डिटेल के साथ फेसबुक चैट से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक सुमित रोहतक के दूरवर्ती शिक्षा विभाग से बीए की पढ़ाई कर रहा था। घटना वाले दिन सरकारी छुट्टी थी और वह परिवार के लोगों से झूठ बोलकर घर से निकला था। वह परिवार को रोहतक में कोई काम हाेने की बात कह कर घर से निकला था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates