हिसार। हरियाणा के रोहतक
में महम कस्बे के गांव मदीना के बीए के छात्र सुमित की प्रेम प्रसंग के
कारण हत्या कर दी गई। युवक को हिसार के सात रोड गांव की एक युवती से प्यार
हाे गया।
- 22 फरवरी : अब तक दो बरिष्ठ सिनिअर टाप अधिवक्ताओ का संस्तुति प्राप्त : गाजी इमाम आला
- 22 फरवरी की तैयारी में जुटे भईया Mayank Tiwari ............
- 29 हजार शिक्षक भर्ती : लो और निकल आए 10 फर्जी शिक्षक , अब निकल चुके हैं 31 फर्जी शिक्षक
- निम्नलिखित अधिवक्ताओं को 22 फरवरी हेतु कर लिया गया है हायर : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी : मयंक तिवारी
- 22 फ़रवरी की डेट हेतु बेस्ट वकीलों की टीम के साथ 72825 ओल्ड एड की पैरवी हेतु उतरेंगे : 72825 selected teachers
पुलिस के मुताबिक, सातरोड में रहने वाली
युवती का मदीना में ननिहाल है। सुमित मदीना का रहने वाला था। वहां पर दोनों
में मुलाकात हो गई। इसके बाद दोनों ने फेसबुक पर चैट करनी शुरू कर दी और
दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। पिछले कुछ दिनों से युवती अपने घर
हिसार आई हुई थी, लेकिन उनमें फोन पर बातचीत और फेसबुक पर चैंटिंग होती
रहती थी।
चैटिंग का पता लड़की के भाई को लग गया। उसने
सारे संदेश पढ़े और सुमित की हत्या की साजिश रच डाली। उसने लड़की के फोन
से सुमित को संदेश भेजकर हिसार में मिलने के लिए बुलाया। सुमित के हिसार
पहुंचते ही लड़की के भाई सहित अन्य उसे पकड़कर गाड़ी में साउथ बाइपास लेकर आ
गए। यहां उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया और
उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जब वह पूरी तरह बेसुध हो गया तो सभी फरार हो गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पसलियां टूटने के कारण सुमित की मौत हो गई
थी। गौरतलब है कि सुमित का शव 1 फरवरी को हिसार बाईपास पर मिला था। मौके से
मिले लॉकेट में लड़की की फोटो थी। यहीं से पुलिस को मामला सुलझाने का
सुराग मिल गया।
इसके बाद कॉल डिटेल के साथ फेसबुक चैट से
कड़ी जुड़ती गई और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा
ने बताया कि यह मामला सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक सुमित रोहतक के
दूरवर्ती शिक्षा विभाग से बीए की पढ़ाई कर रहा था। घटना वाले दिन सरकारी
छुट्टी थी और वह परिवार के लोगों से झूठ बोलकर घर से निकला था। वह परिवार
को रोहतक में कोई काम हाेने की बात कह कर घर से निकला था।
- 22 फरवरी शिक्षामित्र खबर - हरीश साल्वे लड़ेंगे शिक्षामित्रों की लड़ाई,सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेंगे शिक्षामित्रों का पक्ष
- हमे टेट 2011से ही job मिलेगी , इसके निम्न कारण हैं..................
- ग्रेड पे 1800/4200/4600/4800 वाले शिक्षक/कर्मचारियों को 7तवें वेतनमान के कितनी मिलेगी सैलरी,मंहगाई भत्ता और GIS सहित पूरी लिस्ट देखें
- 22 फरवरी : 15-16 वें संशोधन से निकली भर्तियों ( लगभग 99000 चयनित ) को दीपक मिश्राजी रद्द नहीँ करेंगे ...
- शिक्षा मित्रों के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का सरल हिंदी में अनुवाद, हाई कोर्ट के आदेश का निष्कर्ष
- Ganesh Dixit : सभी राज्य या प्रदेशों के लिये 23 अगस्त 2010 के बाद शिक्षक भर्ती के नियम आरटीई एक्ट के अनुरूप एकसमान
- 22 फरवरी : 19 वें संशोधन के द्वारा 140000 शिक्षामित्रों का समायोजन बिना किसी मानक और योग्यता के
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines