180 शिक्षक पदों पर 345 अभ्यर्थी लाइन में: 12460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, 15 दिन में होगा मूल अभिलेखों का सत्यापन

 फर्रुखाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 180 पदों के लिए 345 अभ्यर्थी लाइन में हैं। प्रथम चरण की काउंस¨लग का ब्योरा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है।
12460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जनपद के लिए 180 सहायक अध्यापक के पद स्वीकृत हैं। ऑन लाइन आवेदन में 700 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रथम वरीयता में फर्रुखाबाद जनपद का चयन किया। काउंस¨लग में 345 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराकर पत्रावली जमा की है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि सामान्य, ओबीसी, एससी व विशेष आरक्षण के पदों के अनुरूप अभ्यर्थी न मिलने पर संबंधित वर्ग के रिक्त पद भरने के लिए 25 मार्च को दूसरी काउंस¨लग होगी। इसमें दूसरे जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। अनंतिम चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 31 मार्च को नियुक्तिपत्र जारी किए जाने की कार्रवाई होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines