मोदी जी आप मन की बात सुनाते हो , आज मेरे भी मन की बात बेसिक शिक्षा के लिए सुन लीजिये ....

मोदी जी आप मन की बात सुनाते हो , आज मेरे भी मन की बात बेसिक शिक्षा के लिए सुन लीजिये ....
1. बिना जूनियर टेट पास किये किसी का प्रमोशन न हो।
2. सभी विद्यालयों सहित बीएसए ऑफिस और बीआरसी पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य हों ।
3. बेसिक में बच्चो का शत प्रतिशत आधार कार्ड हो ।
4. सभी बच्चो का बैंक अकाउंट हो।
5. ड्रेस और किताबे शासन स्तर से उपलब्ध हो ।
6. फेल करने की नीति दुबारा लागू हो।
7. शिक्षकों को 5 साल में एक बार टेट पास करना अनिवार्य हो वरना इंक्रीमेंट रोका जाए।
8. अध्यापको को उनके निकटतम विद्यालय में नियुक्त किया जाए।
9. दूरस्थ शिक्षकों को विशेष भत्ता दिया जाए ।
10. मिड डे पूर्णतया ngo को दिया जाए ।
अगले 5 साल में इसमें यदि 5 पर भी सही से अमल हो जाए तो एक ईमानदार शिक्षक वर्ग पर और एक गरीब शिक्षार्थी पर आपका उपकार होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines