Breaking Posts

Top Post Ad

12640 शिक्षक भर्ती में एक से अधिक ज़िलों में आवेदन करने वालों को दी गई धमकियां

12640 शिक्षक भर्ती में एक से अधिक ज़िलों में आवेदन करने वालों को दी गई धमकियां
बस्ती ज़िले से - 12 के विधिज्ञ भाई..... जब हमारी टीम ने एक से अधिक आवेदन वाले के खिलाफ सचिव को ज्ञापन दिया था तो जनाब आप की पोस्ट आई थी की 51 वाले गीदड़ भभकी दे रहे है...
आज सच ये है की आप ( गीदड़ ) की तरह झपकी ले रहे हो ....😆😆😆😆
आज 420 को कानून का शरण दे रहे हो...
क्या यार इसीलिए वकालत किया है
मैं कानून के नियमो का दिल से सम्मान करता हूँ लेकिन नियमो को 420 के लिए साथ देने वाले का विरोध करता हूँ...।
भाई साहब
आप एक से अधिक आवेदको को कैसा शपथपत्र बनवा रहे हो....
क्योकि सचिव साहब ने जो लेटर जाऱी किया है उसमे साफ साफ है....
पढ़ लो...
मैं किसी अन्य जनपद में आवेदन नही किया हूँ और नही दूसरे जनपद में काउन्सलिंग कराने जाऊँगा।
ये शपथपत्र बन गया काउन्सलिंग करा लिए लेकिन आज उनका पूरा विवरण सोसल मीडिया पर घूम रहा है..
शपथपत्र से खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे है एक से अधिक आवेदक...
जाओ तुम कोर्ट में ...... एक तो 420 ऊपर से न्याय 😆😆😆😆
क्या यार ?
कैसा नियम पढ़े हो..,??
एक तो फर्जीवाडे पर काम कर रहे थे लेकिन आज तो फर्जी को इंट्री दिला रहे हो😆😆
पण्डित जी शास्त्रो का अध्ययन कर लो क्योकि किसी भी विद्या का नियमबिरूद्ध प्रयोग अज्ञानता का सूचक है।
खैर करो तुम सचिव साहब को कल 12 बैच के मसीहा साहब गए थे की उनको भी काउन्सलिंग कराने का मौक़ा दिया जाए
12 बैच के तुम्हारे साथी इस भर्ती को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए केशव प्रसाद मौर्या जी के पास गए थे...
यही नीचता की हरकत 2012 बैच हमेसा से किया है 2013 के साथ आज भी कर रहा है।
लेकिन 2013 के लोग संगठित रहेगे तो मुठ्ठी भर 2012 कुछ नही कर सकता है।
आज इसलिए बोलना पडा क्योकि अब 12 बैच की हरकत को सहा नही जा सकता है।
नोट .. एक से अधिक आवेदन करने वाले तुम लोग शपथपत्र के बाद तो अपने आप सचिव साहब के झाल में फ़स जा रहे हो क्योकि उसके बाद तो क़ानूनी करवाई और आसान है । और सुनो तुम सब 12 बैच के मसीहाओं का आज औक़ात समझ में आ रही होगी क्योकि तुम काउन्सलिंग कराने के बाद तो बुरी तरह फ़स रहे हो
#बस्ती यैसे लोग नही आए दो मिनट में औक़ात समझ में आ जाएगी आज भी डाइट के बाबुओ को पता होगा 2015 में बवाल किया गया तो आज भी उसकी निशानी है इसलिए बस्ती में अगर कोई फर्जीवाड़ा कराने की कोशिस हुआ तो समझ जाना...
बस्ती आने पर पता चलेगा
धन्यवाद
अखिलानन्द यादव
डाइट बस्ती

मज़े मज़े में --

एक अम्मी जान के लड़का का बहुत फेमस डायलॉग रहा है " अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है। "🤗🤗🤗
पता नही उन अम्मी जान के लड़के इस डायलॉग को सिरियसली लिया भी या नही लेकिन यूपी के 0 सीट के बहुत से होनहार लड़को (लड़के तो बस नाम से बदनाम है असल तो दर्द रूबी गुप्ता देती है ) ने अपनी महबूबा ( नौकरी ) के लिए इस डायलॉग को बहुत ही सीरियसली लिया है।🙄🙄🙄
डाल आये 10-10 ठईया जगह से फॉर्म।😲😲
अब इन अम्मी जान के लड़कों की वजह से जो सही वाले भी है उनके ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है।
हो सकता है कही कही फर्जियो के साथ ब्रज की लठ्ठ मार होली हो जाये और उस होली की चपेट में कही आप ना आ जाये।😒😒
और ये ब्रज की लठ्ठ मार होली खेलने वाले उन अम्मी जान के समर्थक है जो कहती है " कोई भी धंधा छोटा नही होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नही होता है।"😤😤
इसलिए ये अपने धर्म के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।
😵😵
इसलिए कुछ सामग्री अवश्य लेकर जाये। जरूयत पर काम आ सकती है।
1) आयोडेक्स ( अगर होली का रंग ज्यादा चढ़ा हो )😢
2) सोफ़्रामाईसीन ( रंग के साथ लाल रंग आ जाये )😱
3) बैंडेज🤕
4) मेट्रोजेल ( शायद रंग देखकर कपडे ही रंग से मटियामेट हो जाये।) 🏃🏃
5) बांकि जो उचित लगे।🙏🙏
( ऐसा कुछ नही होना है। केवल मनोरंजन के लिए पोस्ट है।)


मथुरा से -

मित्रों नमस्कार,
#मथुरा विशेष#
सभी लोग ध्यान दे
कल एक से अधिक आवेदन के कुछ भाई शिक्षा निदेशायल आए थे रोज की तरह संजय सिन्हा मिले नहीं और इनकी मुलाकात उपसचिव स्कन्द शुक्ल सर से हुई । जिस पर उन्होंने साफ साफ कहा की जब आपको एक आवेदन करना था तो दो क्यू किया बोले हमने पहले सीतापुर भरा फिर आखिर मे जब सीट काम हुई तो हम दूसरे जिले चले गए जिस पर वो सहमत नहीं हुए और यही कहा की गलत तो गलत है । ये बात जान ले स्कन्द शुक्ल जी बहुत स्पष्ट रूप से कहा की ये गलत है और कारवाई होगी । जहा तक मुझे समझ आता है की अगर आपने इनको रोक लिया तो काफी हध तक सफलता मिल जाएगी इसलिउए जिसका भी बॉर्डर से रुक रहा है वो वो इसके खिलाफ हो जाए और bled ded और ज़ीरो जनपद को रोके ।
अभिमन्यु सिंह
इलाहाबाद टीम

सीतापुर से --

जिन भाइयों ने सीतापुर में डबल आवेदन किया है उन की छटनी का काम बहुत तेजी से चल रहा है आज शाम तक कुछ लोगों की एक लिस्ट में सब को उपलब्धकरा दूंगा आप लोगों को एक सलाह है कि आप सीतापुर काउंसलिंग करवाने ना आए क्योंकि b.s.a साहब से किसी माध्यम से बात हो गई है उन्होंने कहा है आप डबल आवेदन करने वालो सूची हमें उपलब्ध कराओ जिन्होंने डबल आवेदन किया है उनसे हम एक हाथ से एफिडेविट लेंगे और दूसरे हाथ से उनका आवेदन निरस्त कर देंगे क्योंकि सचिव ने जो पत्र भेजा है उसमें हमें एफिडेविट में यह लिखवाना है कि अभ्यर्थी ने एक ही जिले में आवेदन किया है और वह इस जिले के अलावा कहीं और काउंसलिंग कराने नहीं जा रहा है अतः आप लोगों से आप लोगों को यह सुझाव है कि आप इस सीतापुर में ना आए नहीं तो फार्म कैंसिल हो होने के साथ ही अगर आप आते हैं तो पक्का fir करवा दी जाएगी।बीएलएड और डी एड. के जिन लोगों ने आवेदन किया है उनकी जांच गहनता से की जा रही है वह जिन्होंने tet के प्रमाण पत्र क्रमांक मेने लिखा हैउनको रोल नंबर के अनुसार पी एन पी के वेबसाइट से चेक किया जा रहा है।

नमस्कार मल्टीप्ल आवेदक (सीतापुर)
आज शाम तक आपके सामने उन बच्चो की लिस्ट पेश की जायेगी जिन लोगो ने *सीतापुर* आवेदन तो किया ही है इसके अलावा भी और कंही किया है
अनुक्रमांक
नाम
पिता का नाम
अब जिन बच्चो के नाम हम लीक करेंगे अपने फॉर्मूले से वो बच्चे या तो एफिडेविट न लगाएं अपना काउन्सलिंग में या फिर सीतापुर छोड़ के कंही भी जाए हमे नही मतलब*
तैयार रहिये शाम तक बहुत हुआ मजाक अब लड़ाई खुल के होगी, देखता हूं कौन आता है मल्टीप्ल वाला सीतापुर में
*प्रियेश*
9536408314

देवरिया से -

देवरिया जिले में जिसने भी दो बार आवेदन किया है उनको तुरंत रिजेक्ट किया जा रहा है, जितने लोग भी है तुरंत संपर्क करे, मदरलिस्ट लिस्ट आ गयी है, अपना नाम जरूर देखें
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook