latest updates

latest updates

31 मार्च के बाद होंगे शिक्षकों के जनपद के अंदर स्थानांतरण

मैनपुरी । हिन्दुस्तान संवाद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान जनपद के अंदर स्थानांतरण की मांग की गई। जिस पर बीएसए ने सहमति दी। जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने बीएसए को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि जनपद के अंदर शिक्षक अधिकतम दूरी तय करके अपने स्कूल पहुंच रहे हैं।
जिसमें उन्हें परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जनपद के अंदर स्थानांतरण के लिए आवेदन मांगे गए थे। चुनाव आचार संहिता के चलते स्थानांतरण नहीं किया जा सका। जिला महामंत्री शिव कुमार यादव ने बताया कि चुनाव पूर्व बंद की गई स्थानांतरण की प्रक्रिया को सुचारू किया जाए। जिस पर बीएसए ने आश्वासन दिया कि 31 मार्च के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह भी बात रखी कि पूर्व में बीएलओ के पद पर कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरित न करने की बात कही गई थी। लेकिन अब चुनाव का कार्य पूरा हो गया है उन्हें भी स्थानांतरण में शामिल किया जाए। इस पर भी बीएसए ने सहमति दी। इस अवसर पर उमेश यादव, डा. ब्रजेश कुमार वर्मा, रवि चौहान, अजीत सिंह, आलोक यादव, धर्मेंद्र कुमार, अर¨वद यादव, साकेत चौहान, कप्तान सिंह, हरिओम, राजीव कुमार, अमित दुबे, वीर बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates