बीआरसी एनपीआरसी पर होगा मूल्यांकन, बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

भोगांव : परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने
और अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर तेजी से काम हो रहा है।
प्रश्न पत्र के मॉडल तैयार होने के बाद फाइनल निर्णय जनपदीय परीक्षा समिति को लेना है। परीक्षा के समापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शासन ने व्यवस्था तय कर दी है। कक्षा एक के नौनिहालों की मौखिक परीक्षा होगी। लिहाजा इस कक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की आवश्यकता नहीं रहेगी। जबकि कक्षा 2, 3, 4 व 6, 7 की उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा के बाद विद्यालय स्तर पर ही मूल्यांकित कराया जाएगा। कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र व कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिकाओं को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया जाएगा। मूल्यांकन का काम 24 मार्च के बाद शुरू होगा। मूल्यांकन के बाद सभी विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया जाएगा। परिषदीय वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की व्यवस्था के बावत बीईओ को अवगत कराया जा चुका है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines