Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीमकोर्ट में आज नॉन टीईटी और अकादमिक मुद्दे की सुनवाई के आर्डर का विवरण हिमांशु राणा की कलम से

दो खबर हैं :-1 - शिक्षा मित्रों के लिए
आज विनोद सोनकर नाम से (नॉन-टेट) के मुद्दे पर डाली गई विशेष अनुज्ञा याचिका खारिज , मा० न्यायमूर्ति गोयल साहब ने भविष्य की सुगबुगाहट आज ही फैला दी |
दरकार है तो समस्त पक्ष से कि अब कोर्ट में केवल पहले एसएम मुद्दे को उठाएं ताकि ये भागने का प्रयास न कर सकें |
अहम बात ये अपने आप को लम्बे समय से अध्यापक के पद पर कार्यरत दिखाने की नापाक कोशिश करेंगे जबकि ये संविदा पर थे और इनकी नियुक्ति हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है को हमें दिखाना है |
2 - अकादमिक पक्ष के लिए
अकादमिक पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सलमान खुर्शीद की एसएलपी ख़ारिज होते होते बची |
मामला था टेट भारांक पर वर्ष 2013 में आये पूर्ण पीठ निर्णय को चुनौती दी थी जिस पर कोर्ट में उपस्थित न होने के कारण स्पष्ट तो नहीं है पर याचिका वापस ले ली गई है अर्थात अकादमिक अंकों पर हुई भर्तियां भी फिलहाल की स्थिति में अधर में ही हैं |
स्थिति साफ़ है कि सपा शासनकाल में हुई भर्तियां विधिक तरीके से अवैध करार होने की दरकार पर हैं बस अब महादेव से ये ही प्रार्थना है कि सुनवाई चालू हो जिसके लिए दस दिन का ही समय शेष प्रतीत होता है |
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका____हिमांशु राणा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts