Random Posts

शिक्षामित्रों के हित में स्टेट का काउंटर बीएड याचियों के प्रतिकूल निम्न प्रकार से तैयार कराया गया

नोट-बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा स्टेट को पुनः गुमराह कर पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा प्रयोजित शिक्षामित्रों के हित में स्टेट का काउंटर बीएड याचियों के प्रतिकूल निम्न प्रकार से तैयार कराया गया है--
1. Ncte नोटिफिकेशन व रिलैक्सेशन के अनुसार बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति 31 मार्च 2014 तक ही हो सकती थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में स्टेट ने 72825 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसमें लगभग 65,000 पदों पर नियुक्ति हो चुकी हैं। अतः 72825 पदों से अतिरिक्त भर्ती संभव नहीं हैं।
2. Ncte नोटिफिकेशन के अनुसार 31 मार्च 2014 के पश्चात, पूर्व में विज्ञापित 72825 पदों के अतिरिक्त बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जा सकती हैं।
3. बीएड अभ्यर्थियों की टेट सर्टिफिकेट भी expire हो चुकी हैं।
4. Ncte नोटिफिकेशन के अनुसार बीएड अभ्यर्थी अब आगे से टेट परीक्षा भी नहीं दे सकते हैं और न ही नियुक्ति पा सकते हैं।
5. नोटिफिकेशन के अनुसार, सिर्फ बीटीसी अभ्यर्थी ही नियुक्ति प्राप्त करने के हकदार हैं।
इत्यादि।
आप सभी धैर्य रखें, हमारी टीम अपने साथियों/याचियों के हितार्थ प्रतिबद्ध हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week