Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET आज की सुनवाई क्‍यो टली जाने इस न्‍यूज से‚ विस्तृत नयूज

आज जैसे ही लगभग 11.30 पर आपने केस की हायरिंग का नो आया कोर्ट नॉ 13 अंदर ही बाहर गैलरी भी वकीलों से सक्त बैंच के नायक आदर्श गोयल ने नाम के अनुरूप केस को सुरु किया लेकिन govt वकील ने कहा
कि अभी हमको कल ही ज्वाइन मिली हमे स्टडी नही है केस इस पर sm के वकीलों ने जोरदार अपनी आवाज उठाई और बोले की माय लार्ड sm केस को डी टेग कर दो इस पर बड़े ही सक्त अंदाज में गोयल जी ने बोला की नही कोई केस अलग नही होगा बल्कि आर टी एक्ट लागु है और सब इसमे ही सामिल है जो पिछली सरकार ने जो रेवड़ी बाटी है हमे सब मालूम है और लंबी डेट ना देकर 26 अप्रैल डेट लगा दी
1- डेट 26 एप्रिल है 15 दिन की का सबको समय मिला है जिसको जो तैयारी करनी हो कर लीजिये 26 को फाइनल होगा
2- 26 अप्रैल 2017 को सभी अधिवक्ता फाइनल हियरिंग के लिए तैयार होकर आएं।

शिक्षामित्रों के अधिवक्ता महालक्ष्मी पवनी ने शिक्षामित्र केस डिटैग करने को कहा, जिसपर हमारे अधिवक्ता ने विरोध कर डिटैग होने से बचाया।

सभी पक्ष 26 अप्रैल को तैयार होकर आएं। धन्यवाद्}

3- सरकार ने अपने एफिडेविड में शिक्षामित्रों को शिक्षको के स्थान पर दिखाया है , प्रशिक्षित अवशेष शिक्षा मित्रो का भी जिक्र किया है।
4- 26 अप्रैल डेट लगा है मामला जुलाई में जा रहा था मगर सिंधवी वलिक के कारण ही मामला 26 को गया है

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts