मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन , शिक्षामित्रों के हित में सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग

कौशांबी : उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डायट परिसर में प्रदर्शन किया। इसमें संगठन के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही डीएम एपी ¨सह को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग की।
जिलाध्यक्ष रत्ना ¨सह की अगुवाई में पहुंचे शिक्षामित्रों का कहना था कि वर्ष 2014 में प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सापेक्ष 1.38 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक पद पर किया गया है। जिन शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हुआ वह भुखमरी की कगार पर हैं। कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से पूर्व प्रधानमंत्री ने शिक्षामित्रों के हित में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया। शिक्षामित्रों के हित में सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर गीता देवी, मूलचंद्र, देवनाथ, विजय कुमार, लवकुश, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines