उप्र.में सरकार भले ही बदल गयी हो पर बेसिक के अधिकारियों की मानसिकता अभी बदली नहीँ : Ganesh Dixit

चेतावनी :-जो गलती पिछली सरकारों ने की ,वही प्रदेश की हमारी नवनिर्वाचित भाजपा करने जा रही है , बीएसए व बीईओ के atm कहलाने वाले abrc पद को दोबारा भरा जा रहा है !
इस पद का काम क्या है ? ज़रूरत क्या है ?
उप्र.में सरकार भले ही बदल गयी हो पर बेसिक के अधिकारियों की मानसिकता अभी बदली नहीँ है । बेसिक में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिये सबसे ज्यादा जिम्मेदार abrc पद है । शैक्षिक गुणवत्ता के नाम पर चयनित होकर ये लोग बैसिक के अध्यापकों को लूटने का काम करते हैं , सरकार को इनकी सम्पत्तियों की जाँच करवाकर देख लेना चाहिये ।
और इनकी जगह केवल एक बीआरसी प्रभारी की नियुक्ति की जानी चाहिये वरना
बेसिक शिक्षा विभाग का उतरोत्तर पतन तय है ।
मुख्यमंत्री जी और बेसिक शिक्षा मंत्री जी को विशेष सावधानी रखनी होगी क्योंकि इस विभाग के अधिकारी बड़ी ही चालाकी से अपना एजंडा सेट करने में माहिर हैं ।
No automatic alt text available.Image may contain: text
Image may contain: textImage may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week