योगी सरकार का नया फरमान अब हर छात्र को मिलेगा 2500 रुपए

योगी सरकार का नया फरमान अब हर छात्र के खाते में भेजा जाएगा 2500 रुपए प्रतिमाह
लखनऊ. यूपी की सरकार ने अब बेसिक स्कूलों के तर्ज पर माध्यमिक स्कूलों के स्टूडेंट्स को भी यूनिफार्म बांटेगी। साथ ही फ्री में बुक्स भी दी जाएगी। इसकी शुरुआत जुलाई के नए सेशन से करने के आदेश ने दिए हैं।
इसके तहत प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों के क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंटस को फायदा मिलेगा। स्टूडेंटस के खातों में डायरेक्ट 2500 रुपए यूनिफार्म व किताबों की खरीदारी के लिए ट्रांसफर किया जाएगा। पौने दो करोड़ स्टूडेंटस को मिलेगा फायदा...
- सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 61 सौ स्कूलों के स्टूडेंटस को फायदा मिलेगा, जिसमें करीब 1600 राजकीय स्कूल पूरे प्रदेश में है।

- वहीं, सहायता प्राप्त स्कूलों की संख्या 4500 है, जिसमें करीब पूरे प्रदेश में डेढ से पौने दो करोड स्टूडेंटस पढ़ रहे हैं।
स्टूडेंटस के खाते में जाएगा पैसा

- योगी सरकर द्वारा चलाई गई इस योजना का पैसा डायरेक्ट स्टूडेंटस के खाते में जाएगा।
- हर स्टूडेंटस को यूनिफार्म और बुक्स की खरीदारी के लिए उनके खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
- खाता खुलवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल की होगी, समाज कल्याण विभाग के तर्ज पर यहां भी भुगतान किया जाएगा।
बदलेगा सभी यूनिफार्म का रंग
- बेसिक स्कूलों में दिए जाने वाले खाकी रंग के यूनिफार्म में बदलाव होगा। केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंटस के यूनिफार्म का रंग चेकदार रखने की सहमति बनी है।
- स्टूडेंट्स को स्कर्ट की जगह ट्यूनिक, सलवार कुर्ते के साथ दुपट्टे की जगह कोटी दी जाएगी।

- यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि ''सरकार के इस फैसले से स्टूडेंटस को काफी फायदा होगा। स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर को भी सुधारा जा सकेगा।''


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines