Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐकेडमिक मैटर आज सुप्रीम कोर्ट में आदर्श गोयल जी और यू यू ललित जी की बेंच जायेगा सुना: इसके लिए यह होंगे वरिष्ठतम वकील

सभी मित्रों को सादर नमन----आप सभी पूर्व के घटनाक्रमों अवगत है इसलिए अधिक बताने की आवश्यकता नही है। और हमारा ऐकेडमिक मैटर आज सुप्रीम कोर्ट में आदर्श गोयल जी और यू यू ललित जी की बेंच में लगा है।।


और यह बेंच अपने त्वरित निर्णय के लिए जानी जाती है और इसका नमूना आप सभी सिविल अपील 4347 के सबसे उलझे हुए मैटर को भी 2 घंटे में सुलझाने का ट्रेलर देख चुके है।।
इस लिहाज से हम 2 तारीख को जरा सा भी रिस्क लेने के पक्ष में नही है और हम अभी तक की किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया जाने वाला सबसे बड़ा वकीलों का पैनल होगा ,चाहे हो टीईटी बीएड टीम हो या ऐकेडमिक टीम,,।।
कल कोर्ट नम्बर 13 में आइटम नम्बर 20 पर लिस्ट हमारे निम्न मुकदमों पर हमारा निम्न पैनल होगा
अब बात करते है मेरी slp यानि 2921/2017 अनिल कुमार मौर्या पे मैने वरिष्ठतम अधिवक्ताओं का पैनल रखा है हमारी slp पर निम्न पैनल होगा---
वरिष्ठत अधिवक्ता दुष्यंत दवे
वरिष्ठत अधिवक्ता सलमान खुर्शीद
वरिष्ठत अधिवक्ता थामस पी जोसेफ
अधिवक्ता आर के सिंह
अधिवक्ता आर पी गोयल
और जूनियर की slp 9b यानी 1121/2017 विक्रमादित्य जी पर निम्न पैनल होगा,,
वरिष्ठतम अधिवक्ता श्री के टी एस तुलसी
वरिष्ठत अधिवक्ता गुरू कृष्ण कुमार
अधिवक्ता आर के सिंह
अधिवक्ता आर पी गोयल
जूनियर की 16वें अमेंडमेंड की slp 3050/2017 दीपक शर्मा पर निम्न पैनल होगा--
वरिष्ठत अधिवक्ता पूर्व ASG गौरव भाटिया
अधिवक्ता वी के मिश्रा
अधिवक्ता कुन्दन कुमार
प्राइमरी की slp3861/17 सतेंदर कुमार उपाध्याय और जूनियर की slp 3975/2017 अनिल कुमार इस slp पर -----
वरिष्ठत अधिवक्ता महावीर सिंह
अधिवक्ता राकेश मिश्रा
अधिवक्ता विनोद कुमार तिवारी
हमने अपने हिसाब से अपना बेस्ट देने की कोशिश की है और हमने ऐकेडमिक का पक्ष मजबूती से रखने के लिए सारा इंतजाम कर रखा है। अब तो बस बारूद में आग लगानी बाकी है जैसे ही आग लगेगी बचेगा कौन और जाएगा कौन ये तो कल तक सबके सामने होगा।।
फिलहाल आप सभी की दुआओं के साथ हम अपनी और आप सबकी आजीविका और सम्मान की रक्षा हेतु धर्म पथ और रण पथ दोनों पर अग्रसर हो चले हैं ।।।
हमारे इस संघर्ष का साक्षी ईश्वर भी होगा।।।
धन्यवाद
आपका
अनिल राजभर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts