एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : एलयू प्रशासन इस बार बीएड की काउंसलिंग न्यू या ओल्ड कैंपस की जगह निजी कॉलेजों में करवाएगा। यह पहला मौका होगा जब एलयू निजी कॉलेजों में काउंसलिंग करवाने जा रहा है। एलयू प्रशासन ने काउंसलिंग सेंटरों के नाम भी तय कर दिए हैं।
राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रो़ नवीन खरे के मुताबिक एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर 'आंसर-की' जारी कर दी गई है जबकि रिजल्ट शुक्रवार दोपहर एक बजे तक इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में करीब दो लाख सीटें हैं, जिनके लिए 4,15,144 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि पांच या छह जून से काउंसलिंग शुरू करवाने की तैयारी है। इसके लिए सफल अभ्यर्थियों को लेटर भेजे जाएंगे, हालांकि अभ्यर्थी वेबसाइट से भी काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन जगह काउंसलिंग होने से बेहतर मैनेजमेंट हो सकेगा और काउंसलिंग का खर्च भी बचेगा। जिन कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है, उनके पास कंप्यूटर और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से हैं। हमें उसके लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। काउंसलिंग करवाने के लिए हम इन कॉलेजों को कोई भुगतान नहीं कर रहे हैं।
- प्रो़ नवीन खरे, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, बीएड प्रवेश परीक्षा
'चारबाग के करीब के कॉलेज क्यों नहीं'
शहर के दूरदराज में स्थित निजी कॉलेजों की जगह चारबाग और इसके आसपास के सरकारी कॉलेजों को काउंसलिंग सेंटर न बनाए जाने पर सवाल भी उठने लगे हैं। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के विवि प्रभारी वैभव देव और सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव के मुताबिक चारबाग शहर का गेट-वे है। ऐसे में केकेसी, केकेवी, गुरुनानक समेत आसपास के सरकारी कॉलेजों में सेंटर बनाए गए होते अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को काफी राहत होती। इसके उलट निजी कॉलेज शहर से काफी दूर हैं, जहां ऑटो-टेम्पो या बसों से पहुंचना भी काफी मुश्किल है।
इस बार एलयू ने गोमतीनगर, बाराबंकी और सीतापुर रोड के निजी कॉलेजों को काउंसलिंग सेंटर बनाया है। गोमतीनगर में लखनऊ पब्लिक स्कूल, बाराबंकी रोड पर गोयल इंस्टिट्यूट और सीतापुर रोड पर एसआर इंस्टिट्यूट में काउंसलिंग होगी। एलयू प्रशासन के मुताबिक इसके पीछे मकसद है कि शहर में एक जगह जमा होने वाली भीड़ को तीन हिस्सों में बांटकर बेहतर व्यवस्था की जा सके।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टेट मार्क्स को वेटेज देना है या नहीं , इसमे एनसीटीई का कोई हस्तेक्षेप नहीं , यह राज्य का अधिकार : UPTET न्यू ऐड समर्थक S SHUKLA FACEBOOK POST
- उत्तर प्रदेश के 99 हजार शिक्षकों की टेंशन हो गई खत्म, सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी खुशखबरी!
- RTE 2009 के परिप्रेक्ष्य में परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों के पद निर्धारण के संबंध में आदेश जारी
- NCTE ने सुप्रीमकोर्ट अपना जवाब लगा दिया है एकेडमिक प्रणाली से पूर्ण हुई सभी भर्तियां 100% सुरक्षित
- यदि टेट एक पात्रता है तो 72825 भर्ती अवैध
- शिक्षक भर्तियों के सम्बन्ध में NCTE के द्वारा कोर्ट में लगाए गए काउंटर की पठनीय कॉपी
राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रो़ नवीन खरे के मुताबिक एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर 'आंसर-की' जारी कर दी गई है जबकि रिजल्ट शुक्रवार दोपहर एक बजे तक इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में करीब दो लाख सीटें हैं, जिनके लिए 4,15,144 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि पांच या छह जून से काउंसलिंग शुरू करवाने की तैयारी है। इसके लिए सफल अभ्यर्थियों को लेटर भेजे जाएंगे, हालांकि अभ्यर्थी वेबसाइट से भी काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन जगह काउंसलिंग होने से बेहतर मैनेजमेंट हो सकेगा और काउंसलिंग का खर्च भी बचेगा। जिन कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है, उनके पास कंप्यूटर और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से हैं। हमें उसके लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। काउंसलिंग करवाने के लिए हम इन कॉलेजों को कोई भुगतान नहीं कर रहे हैं।
- प्रो़ नवीन खरे, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, बीएड प्रवेश परीक्षा
'चारबाग के करीब के कॉलेज क्यों नहीं'
शहर के दूरदराज में स्थित निजी कॉलेजों की जगह चारबाग और इसके आसपास के सरकारी कॉलेजों को काउंसलिंग सेंटर न बनाए जाने पर सवाल भी उठने लगे हैं। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के विवि प्रभारी वैभव देव और सपा छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव के मुताबिक चारबाग शहर का गेट-वे है। ऐसे में केकेसी, केकेवी, गुरुनानक समेत आसपास के सरकारी कॉलेजों में सेंटर बनाए गए होते अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को काफी राहत होती। इसके उलट निजी कॉलेज शहर से काफी दूर हैं, जहां ऑटो-टेम्पो या बसों से पहुंचना भी काफी मुश्किल है।
इस बार एलयू ने गोमतीनगर, बाराबंकी और सीतापुर रोड के निजी कॉलेजों को काउंसलिंग सेंटर बनाया है। गोमतीनगर में लखनऊ पब्लिक स्कूल, बाराबंकी रोड पर गोयल इंस्टिट्यूट और सीतापुर रोड पर एसआर इंस्टिट्यूट में काउंसलिंग होगी। एलयू प्रशासन के मुताबिक इसके पीछे मकसद है कि शहर में एक जगह जमा होने वाली भीड़ को तीन हिस्सों में बांटकर बेहतर व्यवस्था की जा सके।
- 99 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मामले में NCTE ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- NCTE Counter complete Copy : जूनियर में फाइल NCTE का काउंटर: देखें पूरी प्रति
- शिक्षामित्रों के समायोजन के नियम तै करने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार पर : NCTE
- मुख्य विवादित बिंदु : शिक्षामित्रों , 15वें व 16वें संशोधन से हुयी भर्तियों के संदर्भ में : NCTE ACT & RTE ACT पर एक नजर
- जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा : UPTET न्यू ऐड लीडर VIJENDRA कश्यप
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments