Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट मार्क्स को वेटेज देना है या नहीं , इसमे एनसीटीई का कोई हस्तेक्षेप नहीं , यह राज्य का अधिकार : UPTET न्यू ऐड समर्थक S SHUKLA FACEBOOK POST

अचयनित साथियों : कोर्ट का आदेश क्या होगा इस बारे में तमाम अनुमान लगाने वाले नेताओं की पोस्ट से डिस्टर्ब ना हों। जिसमें जिसका फायदा है वह उसी को कोर्ट का निर्णय आना बता रहा है। एनसीटीई के जवाब के आधार पर यह तय हो गया कि चयन में टेट मार्क्स को वेटेज देना है या नहीं, इसमे एनसीटीई का कोई हस्तेक्षेप नहीं होगा और यह राज्य का अधिकार है।
अर्थात सरकार बिना टेट वेटेज के भी नियुक्ति कर सकती है। टेट मेरिट पर नियुक्ति हो सकती है या नहीं यह सुप्रीम कोर्ट को तय करना है। एनसीटीई को सिर्फ इस बात से मतलब है कि कंडीडेट टेट पास हो। ..........|
 टेट मोर्चे के जो नेता आज भी टेट मेरिट के अजर अमर होने का ढोंग पीट रहे हैं उनसे एक सवाल अवश्य है कि सुप्रीम कोर्ट में नए और पुराने विज्ञापन की बहस पूरी होने से पहले एकेडमिक से तदर्थ नियुक्त याचियों को स्थाई नियुक्ति देने पर समझौता करके केस खत्म क्यों करवा दिया। अगर आप सत्य पर थे तो बहस पूरी क्यों नही होने दी और सत्यमेव जयते को स्वार्थमेव जयते में क्यो बदल दिया। क्योकि आपको पता था कि नए विज्ञापन में कोई कमी नहीं और बिना टेट वेटेज के भर्ती हो सकती है। इससे यह भी साबित होता है कि टेट मोर्चे के नेताओं ने जूनियर के विज्ञापन को चुनौती सिर्फ चंदा हड़प कर खाने के लत की वजह से की थी। .......... प्रायः सभीं जो कोर्ट की सुनवाइयों से वाकिफ हैं उनका मानना है कि कोर्ट शिक्षामित्रों को हटाकर या तो सभीं याचियों को नियुक्ति देगी या नए विज्ञापन को पुराने विज्ञापन के साथ बहाल करेगी। समस्त याची राहत के उम्मीद का सबसे बड़ा कारण 841/एकेडमिक के याचियों को नियुक्ति मिलना है जिनमें से बहुतों के टेट मार्क्स काफी कम हैं। अतः उम्मीद है कि कम मार्क्स वालों को नियुक्त रखने के अपने फैसले को न्यायसंगत साबित करने के लिए कोर्ट सभीं याचियों को नियुक्ति दे सकती है। दोनों विज्ञापन के बहाली की उम्मीद इस आधार पर है कि एनसीटीई के जवाब और जूनियर की बहाली के बाद नए विज्ञापन को किसी भी तरह गलत नहीं ठहराया जा सकता। अतः यदि अनेक कमियों से युक्त पुराने विज्ञापन को बहाल किया जाता है तो नया विज्ञापन को भी साथ में बहाल किया जा सकता है। बिहार प्राथमिक भर्ती के केस में भी ऐसा हो चुका है जबकि वहां सरकार बदलने पर बेस ऑफ सेलेक्शन चेंज किया गया था और अंततः सुप्रीम कोर्ट ने दोनों विज्ञापन बहाल किया था। उस आदेश की काँपीे मैने uptet sangh ग्रुप और अन्य कई ग्रुप पर अपलोड किया था। ओपन चैलेंज के भी अनुमान लगाए जा रहे क्या यह सिर्फ अब तक टेट पास के बीच होगा, यह किस प्रकार होगा, इसमें कौन कौन शामिल हो सकेगा, इसपर अलग अलग अनुमान हैं। .......... सुनवाई के अंतिम दिनों में जबकि किसी को भी याची बनाना असंभव था, तब भी कुछ नेताओं ने सर्फ पैसे की लालच में याची बनाने का झूंठा धोखा देकर पैसा वसूला है और इस प्रकार कई सीधे सादे लोगों के साथ विश्वासघात करके उनसे पैसे का शोषण किया है। अंतिम समय में यदि कोई याची बनने के लालच में पैसा दिया हो तो वह यह पूछ लें कि उन्हें याची बनाने के लिए कौन सी आइए और कब दाखिल की गई। ......... अंत में अचयनितो को मेरी सलाह है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक अपनी बात सही होने का दावा करने वालों और अपनी पीठ ठोककर खुद को शाबासी देने वालों की पोस्ट से ना तो प्रसन्न हों ना दुखी। कोर्ट का आर्डर कोई नहीं जानता और कोर्ट के ऑर्डर से पहले कुछ नहीं हो सकता। जिन्हें सलाह बुरी लगे उन्हें हर गांव शहर में कई लुटेरे अभीं भी मिल जाएंगे जो आपका खून चूसकर आपको बहला फुसलाकर मुद्रा की डिमांड करेंगे, उनकी तिजोरी भरते रहें। .......... सभीं अचयनित साथियों के चयन की मेरी परमेश्वर से प्रार्थना है। आप भी कीजिये क्योंकि इस समय वही काम आएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates