जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा : UPTET न्यू ऐड लीडर VIJENDRA कश्यप

मित्रो नमस्कार (प्रत्यक्षमः किम प्रमाणम)प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही पड़ती मित्रो 19 मई की सुनवाई के बाद एक व्यक्ति राजा बुंदेला(फेक आईडी)/गगन शायद मानसिक रूप से सही है या नही मुझे नही पता ने मुझ पर और मेरी टीम पर आरोप लगाए कि मैंने अपनी परमादेश जान-बूझकर मेंशन नही कराई
⭐मित्रो ये जमाना ही ऐसा है कि आप कुछ करो तब भी लोग कहेंगे और कुछ ना करो तब भी लोग ताना मारेगे जबकि कुछ करो तो ज्यादा लोग बोलते है ⭐जबकि मित्रो कॉज लिस्ट आने के बाद ही हमने अपने वकील से बात की और सुबह ही रजिस्ट्रार को मेंशन कराया उसके बाद मेरी फाइल कोर्ट में भेजी गई और और वह आज आये आदेश में मेंशन भी है(जिसे पोस्ट के साथ संलग्न) कर रहा हूँ ये महाशय आरोप बहुत जल्दी लगाते है और फेक आईडी से भी आरोप लगाते है महोदय खुद जूनियर में भाषा कभी इस रिट कभी उस रिट तो कभी उस एसएलपी में याची बनाने में लगे रहते है 18 मई तक याची बनाये है ये महाशय जो राजा बुंदेला नाम की फेक आई डी चलाते है इन्होंने हम पर आरोप लगाया कि हमने कहा कि हम अभिषेक मनु सिंघवी को लाएंगे लेकिन हमने कभी बोला ही नही कि हम अभिषेक मनु सिंघवी को लाएंगे हम नियुक्त थे फिर भी हमने अपनी लड़ाई नही छोड़ी हमने नये ऐड बहाली के लिए परमादेश डाली और उसमे नाम मात्र के याची बने है जिसको छुपा कर 3 सुनवाई अलग कराई लेकिन इन जैसे ही नेताओ ने बाद में उसमे 1800 याची जोड़ना चाहे हम इससे पहले सीनियर एडवोकेट महावीर सिंह और रत्नाकर दाश को सुनवाई के लिए लेकर आये बाद में महावीर सिंह को लेकर आते रहे जब टीम के पास बजट नही रहा 19 मई को एक अच्छे जूनियर वकील को लेकर कोर्ट में गई थी(मेरी टीम बीएड2012छोटी टीम है उसके बाबजूद भी हमने जितना अच्छा कर सकते थे उतना अच्छा करने की कोशिश की) मित्रो जिस व्यक्ति ने मुझ पर आरोप लगाए उस पर मैं मानहानि का दावा कर सकता हूँ और इसे कोर्ट के चक्कर लगवा सकता हूँ लेकिन मैं टुच्चे व्यक्ति को हाई लाइट नही करना चाहता मित्रो आप लोगो से इतना ही कहेगे कि अंतिम आदेश का इंतजार करिये नये विज्ञापन वालो का भविष्य उज्ज्वल है मित्रो जो मैंने उस दिन कहा आज फिर वही शब्द दुहराता हूँ ⭐हमारे वकील साहब 3-4 मिनट नये ऐड पर अपनी परमादेश पर बोले ,मैन फोकस इस बात पर किया कि हजारो छात्र जोकि सिर्फ 7-12-2012 में फॉर्म डाले है उनका अहित ज्यादा हो रहा है ( That this is the last chance for the applicant's to the recruitment for the post of assistant teacher in primary school as B.ed. qualified candidates would never be allowed by NCTE to be appointed as assistant teacher for teaching class 1to 5 and they would loose their candidature if the advertisement dated 07-12-2012 in not allowed because they are only applicant in advertisement 07-12-2012) बाकि बातो को रिटेन में सम्मिट करा दिया गया है पिछले दिनों SSA द्वारा जारी रिपोर्ट में यूपी में 178020 पद रिक्त बताये गये है उसे भी मेन्सन कराया गया है आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा #इसीलिए कहा जाता है कि शब्दो को सोच समझ कर बोलना चाहिए मैं उस व्यक्ति की तरह मुर्ख नही हूँ जो गाली गलौच करूँ सभी साक्ष्य पोस्टमें लगे है आप स्वतः देख सकते है हर हर महादेव आपका भाई वृजेन्द्र कश्यप

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week