सरप्लस शिक्षकों का होगा ट्रान्सफर: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दिए आदेश

लखनऊ: राजकीय और एडेड इंटर कॉलेजों के सरप्लस शिक्षकों का तबादला दूसरे कॉलेजों में किया जाएगा। उन्हें ऐसे कॉलेजों में समायोजित किया जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है।
उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया।
1500 राजकीय, 1800 एडेड शिक्षक हैं ज्यादा : बैठक में सामने आया कि कई कॉलेज ऐसे हैं जहां छात्र नहीं हैं लेकिन शिक्षक हैं। वहीं कुछ कॉलेजों में छात्र हैं, पर शिक्षकों की कमी है। राजकीय विद्यालयों में 1500 और एडेड विद्यालयों में 1800 शिक्षक सरप्लस हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल को निर्देश दिए कि समायोजन जल्द हो।

अफसरों के प्रमोशन जल्द हों : डॉ. शर्मा ने कहा, निदेशक, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक के प्रमोशन की प्रकिया एक हफ्ते में सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालय के खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए भी नए सत्र से पहले जरूरी उपाय किए जाएं। इसके लिए लोकसेवा आयोग से विचार कर जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines