कोर्ट अपडेट : शिक्षा मित्र मामले मे कोर्ट ने सुनवाई टालने से इन्कार कर दिया : पुनीत चौधरी (प्रदेश महामंत्री) Uppsms

कोर्ट अपडेट!!!! आज सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई के लिये सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.वेंकट रमणी जी ने कोर्ट के सामने प्रस्ताव रखा की यदि कुछ समय राज्य सरकार को मिल जाये तो राज्य एवं केन्द्र सरकार आपस मे मिलकर शिक्षा मित्र मामले मे कोई रास्ता निकाल सकते है परन्तु कोर्ट ने सुनवाई टालने से इन्कार कर दिया !जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम जेठमलानी जी ने करीब 20 मिनट बहस की !!
उनके बाद संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की slp पर लड़ते हुये उन्होने प्रदेश के 170000 sm की पुरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुये बोला की 12 सितम्बर 2015 को hc का फैसला शून्य है क्योंकि hc ने सभी शिक्षा मित्रों को सूचित करने हेतू कोई भी पब्लिक नोटिस का आदेश नही दिया ओर न ही hc से यचियो ने इसकी अपील की !iऐसी परिस्थिति मे उक्त फैसला ऑर्डर 1 रुल 8 cpc के प्रावधानों के विपरीत है उसके उपरान्त उन्होने 1972 के अधिनियम एवं 1981नियमावली पर प्रकाश डाला !उसके बाद जब उन्होने शिक्षा मित्र की व्यख्या अध्यापक के रुप मे की तो मानो शाश्वत सरस्वती जी उनके कंठ मे विराजमान हो गई हो ओर उन्होने 4 घंटे मे शिक्षा मित्र स्कीम को जजों से सम्बैधानिक करार करा दिया !अव मित्रों पुरी लड़ाई कोर्ट के प्रश्न tet की योग्ता क्यों नही लागू है कानूनी रुप से उससे कैसे बाहर आया जा सकता है इस पर संघ सभी सीनियर के साथ लगातर विचार विमर्श जारी है !आज संघ की ओर से सभी सीनियर अधिवक्ता श्री शान्ति भूषण जी ,श्री पी.चितम्बरम जी ,श्री पराग त्रिपाठी जी ,श्री अमित सिब्बल जी ,श्री रुपेंदर सूरी जी ,श्री नलिन कोहली जी ,श्री मनोज प्रसाद जी ,श्री दत्ता जी समेत सभी aor कोर्ट मे उपस्थित थे ! साथियों एक वार पुनः आपको फिर बुरा लगेगा लेकिन उपरोक्त भारी भरकम सीनियर अधिवक्ताओं के पैनल के लिये भारी भरकम पैसों की आवश्यकता होती है ओर आज संगठन को मुजफ्फरनगर से 50 हजार नकद के अतिरिक्त किसी से कोई नकद धन प्राप्त नही हुया है ओर संगठन खाता भी लाखो के माइनस मे nil हो चुका है !अतः साथियों अव सुनवाई के अन्त समय कोर्ट मे अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये आगामी तीनो सुनवाई के लिये अपने उपरोक्त सीनियर के लिये फिर से संघ के खाते मॆ भरपूर धन का सहयोग करे!अव सहयोग करके जीत भी आपके हाथो मे है ओर सहयोग न करके हार भी आपके हाथो मे है !धन्यवाद आपके -गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष ) पुनीत चौधरी (प्रदेश महामंत्री) Uppsms
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post