Advertisement

शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को आदर्श कुमार गोयल और उदय उमेश ललित जी के चैम्बर में

आज दिनांक २७ जून को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री अनुभाग के स्टेटस के अनुसार दिनांक ०५ जुलाई को माननीय जज साहब आदर्श कुमार गोयल और उदय उमेश ललित जी के चैम्बर में उक्त केस से सम्बन्धित सभी
अधिवक्ताअो व ए ओ आर एवं राज्य सरकार के सरकारी वकीलों के समक्ष अपने फैसले को सुनाया जाना सुनिश्चित हो गया है जिसमें लगभग तीन लाख से अधिक लोगों का भविष्य निभ्रर है यह फैसला चैम्बर में ही सुनाया जाएगा कोर्ट में सुनाए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया है ५ जुलाई को चैम्बर लिस्ट में ही केस लिस्ट होगा।
आप सभी भगवान के दुआ करें कि सब ठीक हो
जय माता दी
धन्यवाद
उदय प्रताप सिंह
इटावा
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news