Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब वार्डेन व शिक्षकों के पद खाली नहीं रहेंगे। राज्य परियोजना ने रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिए हैं,


ताकि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर पढ़ाई का माहौल बेहतर बन सके।
कमालगंज व नवाबगंज कस्तूरबा विद्यालयों में पिछले वर्ष से वार्डेन नहीं हैं। इससे दोनों विद्यालयों में व्यवस्था प्रभावित है। शिक्षकों व कर्मचारियों में आपसी गुटबाजी से हाल खराब है। अन्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन, पूर्णकालिक व अल्पकालिक शिक्षक, लेखाकार आदि मिलाकर 15 पद अनुमन्य हैं। सभी विद्यालयों के कुल 75 पदों के सापेक्ष 66 कार्यरत हैं।
दो शिक्षिकाओं की खत्म हो सकती संविदा
कार्यरत कर्मचारियों का 2017-18 के लिए संविदा नवीनीकरण भी होना है। सूत्रों के अनुसार कस्तूरबा विद्यालयों की जिला संचालन समिति ने दो शिक्षिकाओं की संविदा नवीनीकरण करने की सिफारिश ही नहीं की है। इनकी संविदा खत्म हुई तो रिक्त पद बढ़ जाएंगे। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ऋचा यादव का कहना है कि रिक्त पद भरने के निर्देश आ गए हैं, शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates