Wednesday, 28 June 2017

05 जुलाई को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया जाना लगभग सुनिश्चित : ASSWA

मित्रों, आज दिनांक - 27 जून को रजिस्ट्री अनुभाग के स्टेट्स के अनुसार दिनांक - 05 जुलाई को माननीय जज श्री आदर्श कुमार गोयल एवं श्री उदय उमेश ललित के चैम्बर में, उक्त केश से सम्बन्धित सभी अधिवक्ताओं व ए. ओ. आर. एवं..राज्य सरकार के सरकारी अधिवक्ताओं के समक्ष बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया जाना लगभग सुनिश्चित हो गया..
उक्त फैसले के पिटारा में..उ. प्र. के लगभग तीन लाख बेसिक शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित रखा गया है..
उक्त फैसलें से सम्बन्धित सभी मित्रों से आग्रह है कि कृपया आप सभी लोग आज से ही अपने - अपने प्रभु की प्रार्थना अवश्य करें.
उक्त आग्रह एवं जानकारी के साथ
जय हिंद
जय शिक्षामित्र
आपका
मांडलिक मंत्री शारदा शुक्ला, जिला अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, जिला महामंत्री अरुण सिंह व कोषाध्यक्ष श्री संतोष यादव तथा समस्त पदाधिकारी गण*
जिला संगठन ASSWA इलाहाबाद
✍एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल जिला इकाई, इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: