अब शिक्षामित्र केस का निर्णय मा० ललित साहब के ऊपर ही सबसे ज्यादा निर्भर : हिमांशु राणा

विचारणीय प्रश्न :- 7 दिसंबर 2015 को जब मा० न्यायमूर्ति श्री यूयू ललित साहब ने केस रिलीज कर दिया था और पुनः बीटीसी द्वारा मेंशन किये जाने पर जब वे 26 अप्रैल 2016 को बेंच में आ गए थे तो मा० न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी ने ये मुस्कुराते हुए तारीख दे दी थी कि इस बेंच में ये केस कैसे लगा दिया ?
और अंततः अब इस केस का निर्णय मा० ललित साहब के ऊपर ही सबसे ज्यादा निर्भर करता है |
हालाँकि मा० सर्वोच्च न्यायालय है जहाँ कुछ भी हो सकता है और जुडीशियल प्रोसेस में तो कुछ भी लेकिन फिर भी #बस_यूँ_ही_आज_आदेश_पढ़ते_पढ़ते_दिमाग_में_आ_गया |
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines