Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय विद्यालयों के 209 शिक्षकों का समायोजन

बागपत। परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या के आधार पर बुधवार को 209 शिक्षकों का समायोजन किया गया। सुबह से ही बीआरसी पर शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहा। महिला, विकलांग और गंभीर रोगों से ग्रस्त को विकल्प के अनुसार ही विद्यालय का आवंटन किया गया है।
विद्यालयों की छात्रों की संख्या के आधार पर बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने 30 अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर समायोजन की कार्रवाई की गई। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया था। 209 शिक्षकों को छात्रों की संख्या के आधार पर विद्यालयों का आवंटन किया गया। बीएसए ने बताया कि 39 शिक्षक उच्च प्राथमिक और 170 प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का समायोजन किया गया है। जिन विद्यालयों में पहले ही कमी चल रही थी, वहीं पर समायोजन के तहत शिक्षकों को तैनात कर दिया गया है। जिस विद्यालयों में भरमार है वहां पर बदलाव किया जाएगा। नियम के अनुसार विद्यालयों का आवंटन होगा। महिला, विकलांग और गंभीर रोगों से ग्रस्त शिक्षकों को उनके विकल्प के अनुसार स्कूलों का आवंटन किया गया है। शिक्षकों ने समायोजन के लिए विकल्प भरकर दिए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook