मेरठ की स्थिति -
प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षक - 536 के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियां - 47
अब ये बताओ 47 के अलावा बाकी के बचे सरप्लस शिक्षक कहाँ जाएंगे , महाराज जी इन्हे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह भेज दीजिये | 😜😜😜😜😜😜
हंसी तो उन अति-चतुर राष्ट्र निर्माताओं पर आ रही है जो नवंबर-दिसंबर यानी जाती हुई सत्ता में मुद्रा देकर आये थे और उस पर भी जिले तक में मनमर्जी का विद्यालय लेने के लिए अशर्फियाँ बिखेरे थे , वे भी समायोजन के दायरे में हैं |
* 72825 के कुछ मठाधीश जो चंदे के दम पर अंतर्जनपदीय और जनपद के अंदर अपना मनचाहा विद्यालय पा गए थे उनके ऊपर भी समायोजन की लटकी तलवार , तीन चार को तो मैं पररसनली जानता हूँ जो पहले दिन ही केस खत्म होने के बाद भी पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसा इसमें लगाए थे |
ईश्वर बड़ा कारसाज है 🚩🚩🚩🚩🚩
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षक - 536 के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियां - 47
- सर्वोच्च न्यायालय से 2011 विज्ञापन में कोई फेरबदल होना असंभव , आदेश पर ही सब कुछ होगा स्पष्ट
- बिग ब्रेकिंग- अभी अभी जी न्यूज के अनुसार समान काम के बदले समान बेतन का नियम अगले सप्ताह
- UPTET- 72825 एक साल पहले की पोस्ट जो लगभग सच होने के कगार पे ये रही पोस्ट : त्रिपुरेश पाण्डेय
- सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला उच्च न्यायालय के निर्णय के विरूद्ध
- शिक्षक 20 मिनट भी पहुंचे लेट तो नहीं लगेगी हाजिरी, जुलाई के पहले सप्ताह से लगनी शुरू हो जाएगी बॉयोमेट्रिक मशीन
- UP में नहीं होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, मध्यप्रदेश की तरह अब उत्तरप्रदेश में भी शिक्षकों की भर्ती टालने का तकरीब पर सरकार का काम शुरू
अब ये बताओ 47 के अलावा बाकी के बचे सरप्लस शिक्षक कहाँ जाएंगे , महाराज जी इन्हे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह भेज दीजिये | 😜😜😜😜😜😜
हंसी तो उन अति-चतुर राष्ट्र निर्माताओं पर आ रही है जो नवंबर-दिसंबर यानी जाती हुई सत्ता में मुद्रा देकर आये थे और उस पर भी जिले तक में मनमर्जी का विद्यालय लेने के लिए अशर्फियाँ बिखेरे थे , वे भी समायोजन के दायरे में हैं |
* 72825 के कुछ मठाधीश जो चंदे के दम पर अंतर्जनपदीय और जनपद के अंदर अपना मनचाहा विद्यालय पा गए थे उनके ऊपर भी समायोजन की लटकी तलवार , तीन चार को तो मैं पररसनली जानता हूँ जो पहले दिन ही केस खत्म होने के बाद भी पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसा इसमें लगाए थे |
ईश्वर बड़ा कारसाज है 🚩🚩🚩🚩🚩
- शिक्षामित्रो की जीत का रहस्य : शिक्षामित्रों के संदर्भ NCTE ACT & RTE ACT मुख्य विवादित बिंदु
- जजमेंट पूर्वानुमान: जजमेंट आने के उपरान्त नियुक्ति के व्यापक अवसर ! BY दुर्गेश प्रताप सिंह!
- जवाहर नवोदय विद्यालय में निकलीं टीचरों की भर्तियाँ, इंटरव्यू की आधार पर होगा चयन: देखें विज्ञप्ति
- बिना भारांक भर्ती नहीं हो सकती हैं , जब तक निर्णय न आ जाए तब तक तो सब अधर में ही हैं चाहे वे 839 ही क्यों न हो : हिमांशु राणा
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- सर्वप्रथम हमारा लक्ष्य बीएड वालों के लिए , परिणाम संभवतः जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आना सुनिश्चित : हिमांशु राणा
- 29334 भर्ती के सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट में दो एसएलपी में रिटन सबमिशन दाखिल
- शिक्षा मित्र जो बिना टेट पास है उनको कोई नही बचा सकता , 24 feb के आदेश का पालन होगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines