मेरठ की स्थिति : 72825 के कुछ मठाधीश के ऊपर भी समायोजन की लटकी तलवार

मेरठ की स्थिति -
प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षक - 536 के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियां - 47
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस शिक्षक - 115 के सापेक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियां - 198
अब ये बताओ 47 के अलावा बाकी के बचे सरप्लस शिक्षक कहाँ जाएंगे , महाराज जी इन्हे अंडमान-निकोबार द्वीप समूह भेज दीजिये | 😜😜😜😜😜😜
हंसी तो उन अति-चतुर राष्ट्र निर्माताओं पर आ रही है जो नवंबर-दिसंबर यानी जाती हुई सत्ता में मुद्रा देकर आये थे और उस पर भी जिले तक में मनमर्जी का विद्यालय लेने के लिए अशर्फियाँ बिखेरे थे , वे भी समायोजन के दायरे में हैं |
* 72825 के कुछ मठाधीश जो चंदे के दम पर अंतर्जनपदीय और जनपद के अंदर अपना मनचाहा विद्यालय पा गए थे उनके ऊपर भी समायोजन की लटकी तलवार , तीन चार को तो मैं पररसनली जानता हूँ जो पहले दिन ही केस खत्म होने के बाद भी पैसों की डिमांड कर रहे थे और पैसा इसमें लगाए थे |
ईश्वर बड़ा कारसाज है 🚩🚩🚩🚩🚩
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post