Breaking Posts

Top Post Ad

आज शासन स्तर पर शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियो से मांगे गए सुझाव, आज शाम शिक्षामित्रों के बारे में सरकार का जारी कर सकती है स्टेटमेंट

आज शासन स्तर पर शिक्षा मित्र जनप्रतिनिधियो से सुझाव मांगे गए हैं,सभी शिक्षा मित्र जनप्रतिनिधि अपने कानून के दायरे में आने बाले सुझाव ही सम्मलित कराएं।जिससे आने बाले समय मे आज से भी जायदा समस्याएं पैदा न हों।
●● गैर शैक्षिणक पद पर पद सृजित कर नियुक्ति की मांग कर सकते हैं जिसकी योग्यता btcऔर प्रथमिक कक्षाओं में पढ़ाने के अनुभव रखी जा सकती है।(इसके लिए भी एक खुला विज्ञापन जारी होना अनिवार्य है अन्यथा यहां भी आर्टिकल 14,16 का उलंघन हो जाएगा)यह एक कोस्टली प्रोसेस है सरकार चाहें तो कर सकती।
●●NCTE के नॉर्म्स एंड कंडीसन में रहते शिक्षा मित्रों की टेट परीक्षा कराकर अधिकतम वेटज  तथा प्रथम वरीयता देकर सहायक अध्यापक बनने का रास्ता देकर मान सम्मान बापस प्राप्त किया जा सकता।
●●आसाम मॉडल  की बात की जा रही है उसमें भी आपको टेट परीक्षा पास करनी होगी। बाकी जितने भी स्थाई शैक्षणिक पद के मॉडल हैं देश मे  rte एक्ट लागू होने के बाद सबके लिए टेट परीक्षा  अनिवार्य है।
●●हमे जो भी विकल्प खोजने हैं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से परे जाकर नही खोज सकते न ही सरकार जा सकती है।

●●आज शाम  शिक्षा मित्रों के बारे में सरकार का स्टेटमेंट जारी किया जा सकता है।@Madhav
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook