हुजूर! अब तो न्याय दीजिए,पिछली सरकार ने सताया है?: अयोग्यों को शिक्षक बनाने के लिए सरकार ने दिया भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान


सुनाया दर्द
’ टीईटी अभ्यर्थी बोले कि पिछली सरकार में उनके साथ किया गया अन्याय
’ अयोग्यों को शिक्षक बनाने के लिए सरकार ने दिया भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान
सीतापुर हिन्दुस्तान संवाद
हुजूर अब तो न्याय कर दीजिए। पिछली सरकार में बहुत सताया गया है.. आदि। इसी अंदाज में शनिवार को
बीएड टीईटी पास बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रतीराम के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। काव्य शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 में बीएड डिग्रीधारकों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वर्ष 2012 में नियुक्तियां निकाली गईं। आखिलेश सरकार ने इस पर रोक लगा दी। हालांकि सुप्रीम क ोर्ट से टीईटी अभ्यर्थी जीत गए। ऐसे में सरकार को मजबूर होकर टेट उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों को नौकरी देनी पड़ी। पूर्ववर्ती सरकार ने अनमने ढंग से भर्ती प्रक्रिया को संचालित किया। अखिलेश सरकार ने वोट बैंक के लालच में अयोग्य शिक्षमित्रों को शिक्षक बनाने के लिए भर्ती प्रक्रिया को सही ढंग से नहीं सम्पादित होने दिया। ऐसे बीएड टीईटी अम्यर्थी योग्य होने के बावजूद नौकरी से वंचित रह गए। रविराज सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों को देश की सबसे बड़ी अदालत ने अयोग्य करार देते हुए पूर्ववर्ती सरकार की कुत्सित मानसिकता को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीएड टेट उत्तीर्ण प्रदेश के दो लाख बेरोजगारों को योगी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। बेरोजगारों का मानना है कि अन्य मुद्दों की ही तरह सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए योग्यताधारी अम्यर्थियों के नियुक्ति की राह सुगम करेगी। राकेश यादव ने कहा कि टेट बेरोजागर भर्ती प्रक्रिया के नाम पर कई बार लूटे जा चुके हैं।अखिलेश सरकार में ऐसे नियम बनाए गए जिसमें एक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कई- कई जिलों से आवेदन करना पड़ा। इसमें पांच सौ रुपए बैंक ड्राफ्ट लिया गया। इसके अलावा अन्य खर्चा अलग से हुआ। प्रियांशू ने कहा कि टेट उत्तीर्ण युवा बेरोजगारी का दंश ङोलते-ङोलते अजिज हो गए हैं लेकिन समाज में अराजकता का महौल न बने इसलिए किसी तरह का उपद्रव नहीं करते। इस मौके पर अमन, चंदन, गौरव शुक्ल आदि मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines