शिक्षामित्र संगठनों से आज हुई अपर सचिव से वार्ता रही विफल, पढ़ें आज की वार्ता का सार

आज हुई अपर सचिव से वार्ता के अनुसार बिना टी ई टी के सहायक अध्यापक पद पर शिक्षण कार्य न करने वाले माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन मे सहायक अध्यापक पद के समकक्ष नए पद के सृजन के
बाद उसी पर समायोजन की बात दीनानाथ दीक्षित जी ने कही लेकिन दोनों संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने मीटिंग में खड़े होकर विरोध जताते हुए शिक्षा मित्र पद पर ही बढ़े मानदेय पर कार्य करने की जिद की।अध्यादेश संशोधन पर सचिव महोदय संतुष्ट नहीं दिखे।
दुष्यंत चौहान



वार्ता विफल
✔ गाज़ी और शाही मानदेय
लेने पर राजी।
➡ मानदेय कितना होगा ये कंफर्म नही।
➡ सरकार कोई पद सृजन नही करेगी।
➡ टेट के प्राप्तांको में कोई छूट नही देगी।
➡ खुली भर्ती में कितना वेटेज देगी कहा नही जा सकता।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines