बीएसए कार्यालय में भिड़े कर्मचारी, मारपीट

मैनपुरी: बीएसए पर वाहन चालक के हमले को एक सप्ताह भी नहीं बीता कि दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। 1मंगलवार सुबह बीएसए कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामप्रसाद का अभिलेख से भरा थैला कार्यालय में रखा था।
दूसरे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुसुम कुमार मिश्र ने थैले की तलाशी लेनी शुरू कर दी। रामप्रसाद ने विरोध किया तो विवाद हो गया। पहले दोनों में गाली-गलौज हुई, फिर मारपीट होने लगी। मौके पर भीड़ जमा होने लगी। कार्यालय के कर्मचारी आ गए। दोनों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन एक कर्मचारी किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। वह लगातार गाली गलौज करता जा रहा था। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया जा सका। इस दौरान अभिलेख से भरे थैले को पास ही कीचड़ में फेंक दिया गया। घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। कार्यालय के कर्मचारी भी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। बीएसए रामकरन यादव ने बताया कि वह तहसील दिवस में थे। मारपीट की जानकारी नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment