17 अगस्त से आंदोलन शुरू करेंगे शिक्षामित्र , 21 अगस्त से लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान पर सत्याग्रह आंदोलन

संवाद सहयोगी, हाथरस : समायोजन निरस्त हो जाने के बाद शिक्षामित्र आंदोलित हो गए थे। आश्वासन मिल जाने के बाद उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया था। समाधान न निकलने पर 17 अगस्त से शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन करेंगे।
संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को नगर पालिका के पार्क में हुई। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों की वार्ता हुई थी। आश्वासन मिल जाने के बाद 15 दिन के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। लेकिन सरकार ने शिक्षामित्रों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। सोलह अगस्त तक कोई निर्णय शिक्षामित्रों के पक्ष में नहीं लिया गया तो 17 अगस्त से शिक्षामित्र जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाने को विवश होंगे। संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष समिति के नेताओं ने संयुक्त रुप से बताया कि 17 से 19 अगस्त तक प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 21 अगस्त से लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान पर सत्याग्रह आंदोलन होगा। बैठक में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र ¨सह पचहरा, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री इरफान खां मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines