शिक्षामित्र 17 से करेंगे तीन दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन

ज्ञानपुर (भदोही) : समायोजित शिक्षामित्रों ने संबंध में अब तक कोई निर्णय न लिए जाने के विरोध में शिक्षामित्र 17 अगस्त से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर तीन दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करेंगे।
सोमवार को शिक्षामित्र संगठनों के संयुक्त मोर्चा की हरिहरनाथ मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन सर्वोच्च न्यायालय ने रद कर दिया है। इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। आश्वासन के बाद भी केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से उनके भविष्य को सुरक्षित करने की कोई पहल नहीं की जा रही है।जबकि तमाम शिक्षामित्र आहत होकर आत्महत्या तक करते जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षामित्र 17 अगस्त से बीएसए कार्यालय पर तीन दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। बैठक में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष क्रांतिमान शुक्ल, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शहनवाज खां, दूरस्थ बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पाठक सहित अन्य थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines