32022 भर्ती हेतु बीपीएड डिग्री धारक कोर्ट जाने का बना रहे मन, सरकार की रूचि न लेने पर अभ्यर्थी हो रहे लामबंद: देवेन्द्र पाण्डेय जिला अध्यक्ष गोरखपुर

आप सभी सम्मानित बी.पि.एड.धारक को आप के भाई देवेन्द्र पाण्डेय जिला अध्यछ गोरखपुर का नमस्कार सबसे पहले उन भाइयो को धन्यबाद जो कि हमारी खराब तबीयत कि चिंता किये हुए है ।
हमे डॉक्टर के साथ साथ घर वाले यही सलाह दे रहे है कि आराम करो नही तो और बात बिगड़ जायेगी हम भी यही सोच रहे थे पर जब जब धीरू भाई कि बात याद आती थी की हो सकता है की कोर्ट जाना ही पड़ेगा तो डर जाता था की यहा तक आके भर्ती फंस जायेगी क्या ..?
फिर निकल पड़ा मिसन 32022 पर यही सोच के कि
अगर चेन से सोना।है तो जाग जाओ
बहुत प्रयाश के बाद मिलने वाली सूचि में नाम पड़ा और बताया गया की कल आप अपनी बात योगी जी के सामने रख सकेंगे इस समय 9 को रात में R B yadav भाई जिनकी पत्नी बी पी एड है उनकी सुरछा में डियूटी है मिले और साथ साथ थे
पर डर था की 10 को सुबह तबियत कैसे रहेगी इसी बिच प्रदीप सिंह गोरखपुर भाई ने कहा अध्यछ जी मेरी उम्र जुलाई में ख़त्म होगई है हम भी आना चाहते है फिर उन्हें भी बुलाया चुकी हमको समय 9 का अंदाजा था पर जब पहुच गया तो पता चला की सूचि वाले 7;30पर ही अंदर गए है फिर मिडिया के साथी ने हमे अंदर भेजवाया
महराज जी सूचि वालो से मिल कर निकल रहे थे इस लिए हमको अलग बैठाया गया वहा के बाद जनता दरबार में अलग से चेयर पर बैठाया गया जहा महराज योगी जी आये ..........
।।।। सबसे पहले हम ही थे उन्होंने देखते ही बोला ..क्या हुआ और हाथ से पत्र लेलिये हमे लगा जैसे जिसके हात में सब कुछ है वही पूछ रहे क्या हुआ .........?
फिर हमने बोलना शूरू किया कि......हम
शारीरिक  शिक्षक जी, सचिव जी से मिल चुके है लखनऊ में 20 दिनों तक धरने पर रहे ...
आप के सचिव हमे बोलते है कि हमारी 32022 भर्ती अभी नही होगी और आप ने कहा था कि जुलाई से अगस्त तक भर्ती शूरू होगी महराज जी
फिर वह मुस्कराते हुए बोले कि अगस्त समाप्त थोड़ी होगई है अभी देखते है देरी क्यों होरही है फिर आगे बढ़े लगे तो हमने फिर कोशिस किया कि महाराजजी होगा की नही लड़के बहुत परेशान है तब भी बोले देखते है
इसके बाद हमारे साथी प्रदीप भी अपने पत्र को दिए जिसमे उम्र की बात कहते हुए कहा गया की इच्छा मृतयु का आदेश दे उनके पत्र को देखा और।बिना कुछ।बोले आगे चले गए गम्भीर जरूर दिखे ।
साथियो अब आप खुद सोचो की नही करना होता तो मना भी कर सकते थे
हमे लगता है हमे कोर्ट की तैयारी रखनी चाहिए अगस्त तक देख ले 1 सितम्बर को ही दाखिल कर दे तब तक कोशिस करते रहना चाहिए
बाकि प्रदेश टीम विचार करे क्यों की मुकदमे में समय और पैसा दोनों ही लगेंगे
जब तक हमारे भर्ती पर आँच न आये प्रयाश करते रहना चाहिए अंतिम में तो कोर्ट है ही
आप सबका भाई
देवेन्द्र पाण्डेय
जिला अध्यछ
गोरखपुर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines