Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET: लाठीचार्ज के बाद महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस!

*लाठीचार्ज के बाद महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस!*
नौकरी की मांग को लेकर सालों से भटक रहे (women unconscious) बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया।
अपने तय कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश के जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा होकर विधान भवन का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला।

अभ्यर्थी प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे थे।
हालांकि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहा।

●अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से यातायात
व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
इस दौरान जब विधान भवन के सामने प्रदर्शनकारी उग्र हो गए तो पुलिस ने हंगामा काट रहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया।

●इस दौरान भगदड़ में दर्जनों
प्रदर्शनकारी चोटिल हो गए।
वहीं कई लोग बेहोश भी हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गईं तो फिर सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए लक्षमण मेला मैदान में बैठ जायेंगे।

*बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन!*

भगदड़ में दर्जनों प्रदर्शनकारी चोटिल
जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर के सैकड़ों की तादात में प्रदर्शनकारी
चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने इकट्ठे हुए थे।
यहां से सभी ने पैदल मार्च करते हुए विधान सभा के सामने तक विरोध मार्च निकाला।

●विधानसभा के सामने प्रदर्शकारियों
ने सड़क जाम कर दिया और भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने रोड पर ही लेट गए।
चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण पुलिस उन्हें हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह उग्र हो गए।
इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और धक्का मुक्की करने लगे।

●इस दौरान प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान भगदड़ में दर्जनों लोग चोटिल हो गए।
जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

*महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एम्बुलेंस*

●पुलिस प्रशासन (women unconscious) के लोग
प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला मैदान ले जा रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने हजरतगंज चौराहा जाम कर दिया।

●इस दौरान फिर ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई।

●इस दौरान फिरोजाबाद जिले के
सिरसागंज की रहने वाली अंजू पोरवाल बेहोश हो गई।

●उसे प्रदर्शनकारी हाथों में उठाकर ले जा रहे थे, लेकिन सरकारी स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस ने फिर धोखा दे दिया।

●इसके चलते पुलिस ने बेहोश महिला
को पुलिस की जीप से सिविल अस्पताल तक पहुंचाया।

●काफी देर तक चौराहे पर चले बवाल के बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकरियों को लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया।

*पौने तीन लाख पद हैं खाली*

●बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश
अध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ला ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं।

●बीएड टेट 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं।

●योग्यता की अनदेखी करके पूर्व सरकार ने इंटर पास शिक्षामित्रों को अध्यापक बना दिया और योग्य अभ्यर्थी अभी तक रोड पर हैं।

●अब हमारी सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग है कि समस्त टेट 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर उत्तर प्रदेश सरकार (women unconscious) योग्यता का सम्मान करे।
[10/08, 5:56 PM] ✍🏻अनुज सैनी🇮🇳🇺🇵 🇪🇽🇵 🇷 🇪 🇸 🇸: -

*लखनऊ में बीएड टीईटी सफल अभ्यर्थियों पर चलीं लाठियां*

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊUpdated: 10 अगस्त, 2017 4:54 PM
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के  सामने गुरुवार को टीईटी सफल अभ्यर्थियों पर प्रदर्शन के दौरान जमकर लाठियां बरसाई गईं। इससे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। इसके चलते विधानसभा मार्ग पर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। यूपी के विभिन्न जिलों से आए इन प्रदर्शनकारियों में कई को लाठीचार्ज में चोट आई। इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई।
नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ये बीएड टीईटी सफल अभ्यर्थी राज्य सरकार से वार्ता पर अड़े थे। संगठन के पदाधिकारी बृजेश बहादुर का कहना है कि लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राज्य सरकार के रवैये पर प्रदर्शनकारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। हाल यह रहा कि इनको वहां से हटाने के लिए पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यहां से खदेड़े जाने के बाद सभी जीपीओ के पास आ गए, पर पुलिस ने उन्हें यहां रुकने नहीं दिया। इसके बाद सभी लक्ष्मण मेला पहुंचे और सभा कर उनके साथ न्याय नहीं होने का मुद्दा उठाया और संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook