TET 2011 : भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

रसड़ा (बलिया) : टीईटी उत्तीर्ण 2011 के अ‌िर्भ्यथयों की बैठक रामलीला मैदान रसड़ा में सोमवार को हुई। इसमें न्यायालय के आदेशानुसार सहायक अध्यापक पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के मुद्दों पर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि सात दिसंबर 2012 को तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। चार फरवरी 2013 को टीईटी उत्तीर्ण अ‌िर्भ्यथयों की काउंसि¨लग भी कराई गई। लगभग 1400 अ‌िर्भ्यथयों ने भाग लिया ¨कतु किसी वजह से भर्ती प्रकिया पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी। बीते 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान 15वां संशोधन व सात दिसंबर 2012 के विज्ञापन को वैध ठहराया गया। अब प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए उक्त भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ करे। अन्यथा की स्थिति में टीईटी अभ्यर्थी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अध्यक्षता करते हुए तहसील अध्यक्ष रामविचार यादव ने कहा कि अभ्यर्थी पिछले पांच वर्षों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश सरकार हमारी न्याय संगत मांगों पर अमल नहीं करती है तो अभ्यर्थी आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे। उन्होंने अ‌िर्भ्यथयों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक को विद्यानंद चौहान, अनंत कुमार गुप्त, राहुल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मंजीत ¨सह, राजकुमार ¨सह, जयनाथ भारती, कृष्णपाल कुमार, सरिता गुप्त, प्रीति ¨सह, नौशाद अहमद आदि ने संबोधित किया। संचालन राजेश कुमार ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week