प्रेरणा से शिक्षक ले रहे प्रेरणा:- उपस्थिति फोटो अपलोड व जीपीएस लोकेशन सहित होगा

इंटीग्रेटेड शिक्षा प्रणाली ‘प्रेरणा’ योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमरकांत सिंह ने बताया कि शिक्षकों को इस संबंध में ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जो लगभग अंतिम चरण में है। इससे शिक्षकों के साथ संबंधित अधिकारियों को भी सारी जानकारी ऑन लाइन मिल सकेगी।

इसके तहत शिक्षकों का सेवा विवरण ऑनलाइन हो जाएगा, वह ऑनलाइन ही छुट्टी समेत सेवा विस्तार से संबंधित सभी आवेदन कर सकेंगे। शिक्षण प्रणाली में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यूपी डेस्को ने इंटीग्रेटेड फेमवर्क तैयार किया है। मानव संपदा शिक्षक अधिष्ठान मॉड्यूल, एसएमसी मॉड्यूल, उपस्थिति मॉड्यूल (फोटो अपलोड व जीपीएस लोकेशन) सहित होगा।